संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से PM मोदी ने की मुलाकात, पिता की तरह सुनी आपबीती

पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे के बीच संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आपबीती सामने रखी और पीएम मोदी ने एक पिता तुल्य की तरह उन्हें धैर्यपूर्वक सुना।

sourav kumar | Published : Mar 6, 2024 8:57 AM IST / Updated: Mar 06 2024, 02:46 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी। पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे के बीच संदेशखाली की 5 पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आपबीती सामने रखी और पीएम मोदी ने एक पिता तुल्य की तरह उन्हें धैर्यपूर्वक सुना। पीड़ित इस बात से काफी भावुक थे कि पीएम ने उनका दर्द समझा। इस बात की जानकारी बीजेपी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने दी। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने बंगाल दौरे में बारासात में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। ये इलाका संदेशखाली के नजदीक पड़ता है। ये वही जगह है, जहां कि महिलाओं ने TMC नेता शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत जमीन हड़पने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बारासात में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और TMC सरकार पर जमकर हमला बोला। बारासात में महिलाओं की रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "TMC के शासन में पश्चिम बंगाल पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ वह शर्म की बात है। TMC सरकार इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उन्हें एक जवाब मिला है।" बंगाल को हाई कोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट से भी झटका मिला है।

ये भी पढ़ें: Video: ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में दिखा PM का मैजिक, कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर लगे 'मोदी-मोदी' समेत 'जय श्री राम' के नारे

Read more Articles on
Share this article
click me!