77वीं पुण्यतिथि पर PM ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, कहीं ये खास बातें

Vivek Kumar   | ANI
Published : Jan 30, 2025, 11:38 AM IST
Mahatma Gandhi

सार

प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी जी के आदर्शों को याद करते हुए उन्हें विकसित भारत के लिए प्रेरणा बताया। शहीदों के बलिदान को भी नमन किया गया।

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी ने कहा, "पूज्य बापू के आदर्श हमें विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं।"

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के भारतीय मूल्यों को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी पुरुष महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से वंदन करता हूं। महात्मा गांधी जी ने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आजादी के आंदोलन को मजबूती दी। स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में उनके विचार देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।"

 

 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है शहीद दिवस

बता दें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। बिरला हाउस स्थित गांधी स्मृति में नाथूराम गोडसे ने उन्हें नजदीक से गोली मारी थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?