
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उनकी समाधि 'सदैव अटल' जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 'सदैव अटल' पहुंचे और वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।”
25 दिसंबर 1924 को हुआ था वाजपेयी का जन्म
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने कानपुर से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया था। वाजपेयी भाजपा के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे। 90 के दशक में उनके नेतृत्व में भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाई थी। वह छह साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनके कार्यकाल के दौरान भारत परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बना था।
यह भी पढ़ें- कोरोना: मंगलवार को देशभर में अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल, देखा जाएगा महामारी से निपटने के लिए कैसी है तैयारी
सुशासन दिवस के रूप में मनायी जा रही वाजपेयी की जयंती
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार में जवाबदेही के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना से 10 करोड़ लोग हुए संक्रमित, 10 लाख मरीजों की गई जान, भारतीय डॉक्टर ने किया दावा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.