PM मोदी के साथ गुवाहाटी की महिलाओं ने खेली होली, गुलाबी रंग से रंग गई SPG के जवानों की काली सूट

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों में रहे। मंगलवार को वह नागालैंड और मेघालय के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। बुधवार को पीएम त्रिपुरा के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

Vivek Kumar | Published : Mar 8, 2023 7:41 AM IST / Updated: Mar 08 2023, 01:17 PM IST

18

मंगलवार को पीएम गुवाहाटी पहुंचे तो लोगों ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री का काफिला जिस रूट से निकला वहां सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों लोग जुट गए।

28

इस दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री के साथ होली खेली। होली की पूर्व संध्या पर पीएम को अपने करीब पाकर गुवाहाटी की महिलाएं बेहद उत्साहित थीं। 
 

38

प्रधानमंत्री की कार पास आई तो महिलाओं ने उसपर गुलाब की पंखुरियों की बारिश कर दी। कार के अंदर से ही पीएम ने हाथ जोड़कर महिलाओं को प्रणाम किया। 

48

इस दौरान महिलाओं ने पीएम की ओर गुलाल फेंककर होली खेल ली। पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान सड़क पर पैदल चल रहे थे और महिलाओं को कार के अधिक करीब आने से रोक रहे थे। 

58

महिलाओं द्वारा फेंके गए गुलाल से पीएम की काली कार गुलाबी रंग से रंग गई। एक महिला ने पास आकर पीएम को प्रणाम किया। 

68

पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान काले रंग की सूट पहनते हैं। उनपर भी होली का रंग चढ़ गया। महिलाओं द्वारा फेंके गए गुलाल से जवानों की काली सूट गुलाबी हो गई।
 

78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों किनारे हजारों लोग जुटे हुए थे। पीएम ने कार के अंदर से ही सभी का अभिवादन किया। 

88

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए गुवाहाटी की महिलाएं बड़ी संख्या में जुटी थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos