प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि जो लोग कोरोना के टीका के एहतियाती खुराक के योग्य हैं वे टीका जरूर लें। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों ने टीका लिया उन्हें नमन। एहतियाती खुराक के योग्य सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे टीका लगवाएं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज यानी एहतियती खुराक (Precautions Dose) की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले ही दिन 9.68 लाख लोगों को वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी गई। तीसरी खुराक लेने वालों में सबसे अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे। वहीं, 3.15 लाख बुजुर्गों को भी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की खुराकें दी गईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपील की है कि जो लोग कोरोना के टीका के एहतियाती खुराक के योग्य हैं वे टीका जरूर लें। इस संबंध में उन्होंने सोमवार रात ट्वीट किया कि भारत में कोरोना के एहतियाती खुराक देने की शुरुआत हो गई है। आज जिन लोगों ने टीका लिया उन्हें नमन। एहतियाती खुराक के योग्य सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे टीका लगवाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, टीकाकरण COVID-19 से लड़ने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है।
90 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को देशभर में 90 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिनमें 9.68 लाख एहतियाती खुराक शामिल हैं। सुबह 9 बजे से ही देश के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक मिलना शुरू हुई थी। देर रात तक चले टीकाकरण के दौरान 7.35 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी और 3.15 लाख बुजुर्गों को एहतियाती खुराक दी गई। इनके अलावा 15 से 17 वर्ष के 22.84 लाख किशोरों ने वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की। इसके साथ ही देश में कुल टीकाकरण बढ़कर 152 करोड़ के पार पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें
रक्षा मंत्री Rajnath Singh की कोरोना रिपोर्ट Positive, संपर्क में आए लोगों से जांच करने की अपील