PM Modi ने की अपील, Precaution Doses के योग्य लोग जरूर लें टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि जो लोग कोरोना के टीका के एहतियाती खुराक के योग्य हैं वे टीका जरूर लें। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों ने टीका लिया उन्हें नमन। एहतियाती खुराक के योग्य सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे टीका लगवाएं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 6:22 PM IST / Updated: Jan 10 2022, 11:56 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज यानी एहतियती खुराक (Precautions Dose) की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले ही दिन 9.68 लाख लोगों को वैक्सीन की एहतियाती खुराक दी गई। तीसरी खुराक लेने वालों में सबसे अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल रहे। वहीं, 3.15 लाख बुजुर्गों को भी कोविशील्ड और कोवैक्सिन की खुराकें दी गईं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपील की है कि जो लोग कोरोना के टीका के एहतियाती खुराक के योग्य हैं वे टीका जरूर लें। इस संबंध में उन्होंने सोमवार रात ट्वीट किया कि भारत में कोरोना के एहतियाती खुराक देने की शुरुआत हो गई है। आज जिन लोगों ने टीका लिया उन्हें नमन। एहतियाती खुराक के योग्य सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे टीका लगवाएं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, टीकाकरण COVID-19 से लड़ने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है।

Latest Videos

 

90 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को देशभर में 90 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिनमें 9.68 लाख एहतियाती खुराक शामिल हैं। सुबह 9 बजे से ही देश के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक मिलना शुरू हुई थी। देर रात तक चले टीकाकरण के दौरान 7.35 लाख स्वास्थ्य कर्मचारी और 3.15 लाख बुजुर्गों को एहतियाती खुराक दी गई। इनके अलावा 15 से 17 वर्ष के 22.84 लाख किशोरों ने वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की। इसके साथ ही देश में कुल टीकाकरण बढ़कर 152 करोड़ के पार पहुंच गया है।

 

ये भी पढ़ें

Covid 19 : आंध्र प्रदेश ने लगाया नाइट कर्फ्यू, बिहार के 32 में से 27 में मिला ओमीक्रोन, देखें कहां क्या स्थिति

रक्षा मंत्री Rajnath Singh की कोरोना रिपोर्ट Positive, संपर्क में आए लोगों से जांच करने की अपील

CM Nitish, Rajnath Singh, भारती पवार समेत दर्जनों VVIP Covid Positive, जानिए किस State का कौन नेता संक्रमित

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut