गांधीनगर में पीएम मोदी का रोड शो, लोगों ने की फूलों की बारिश, Videos

Published : May 27, 2025, 10:49 AM ISTUpdated : May 27, 2025, 11:15 AM IST
PM Modi Road Show

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में रोड शो किया। हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने पहुंचे। लोगों ने पीएम पर फूलों की बारिश की।

Narendra Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में रोड शो किया। हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे जुटे। लोगों ने पूरे उत्साह से उनपर फूलों की बारिश की। पीएम के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। 

 

 

प्रधानमंत्री दो दिन की गुजरात यात्रा पर हैं। आज उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री गुजरात शहरी विकास गाथा के 20 साल पूरे होने के समारोह में भाग लेंगे। वह गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

 

आज गुजरात में 5500 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 5536 करोड़ रुपए की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं शहरी विकास, बुनियादी ढांचे, जल संसाधन प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा और राजस्व सेवाओं से जुड़ी हैं।

सोमवार को प्रधानमंत्री ने भुज में 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने दाहोद में 24,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यहां घरेलू और निर्यात के लिए 9000 हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?