
नई दिल्ली. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला। इसके बाद भाजपा दफ्तर में उनका स्वागत समारोह रखा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, नड्डा जी पुराने साथी रहे हैं। कभी स्कूटर पर बैठकर हमने साथ काम किया है।
पीएम मोदी के बयान की बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने कहा, जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिनके लिए 4-5 पीढ़ियां खप गई थीं। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर बीजेपी राष्ट्र की आशा-अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को ढालेगी।
- उन्होंने कहा, प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि होरिजोंटली पार्टी का जितना विस्तार हो और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे। उसी परंपरा के कारण बीजेपी को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है।
- पीएम ने कहा, मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है।
- उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गई है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार-बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है।
- पीएम मोदी ने कहा, संघर्ष और संगठन इन पटरियों पर हमारी पार्टी चलती रही है। देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना, संगठन को बढ़ाना, कार्यकर्ता का विकास करना ये पार्टी का उद्देश्य है, लेकिन सत्ता में रहते हुए दल को चलाना यह अपने आप में बड़ी चुनौती होती है।
- उन्होंने कहा, इतने कम समय में बीजेपी ने विस्तार भी किया है, जनाकांक्षाओं से खुद को जोड़ा है और समयानुकूल परिवर्तन भी किया है। बीजेपी जन-सामान्य के दिलों में जगह बनाकर बनी हुई पार्टी है।
- पीएम ने कहा, हिमाचल के लोगों को लगता होगा कि हिमाचल की बेटा बीजेपी का अध्यक्ष बना है। लेकिन जितना हक उनका नड्डाजी पर, उससे ज्यादा बिहार वालों का है। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से राजनीति की शुरुआत की।
- जिन आदर्शों को लेकर हम आए हैं, कुछ लोगों को उन आदर्शों के प्रति भी ऐतराज है। हमारी मुसीबत इसलिए नहीं हैं कि हम गलत कर रहे हैं, मुसीबत इसलिए है क्योंकि देश की जनता हम पर आशीर्वाद बरसा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.