
Har Ghar Mandir Har Ghar Utsav: पूरे देश में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोश है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस राममय माहौल में सिंगर दिव्य कुमार का भजन शेयर किया है। हर घर मंदिर हर घर उत्सव भजन को दिव्य कुमार ने गाया है और संगीत सिद्धार्थ अमित भावसार ने दिया है।
गीत को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। मोदी ने कहा कि इस शुभ अवसर पर उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक हर जगह भगवान राम की जयकार गूंज रही है। उन्होंने भक्ति गीत को साझा करते हुए कहा कि इस प्रस्तुति के माध्यम से आपको आस्था एवं भक्ति के वातावरण का अनुभव होगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया: सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में सुमंगल की घड़ी नजदीक है। इस पुण्य अवसर को लेकर उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, हर ओर प्रभु श्री राम का जयकारा गूंज रहा है। आस्था और भक्ति के इसी वातावरण का अनुभव आपको इस प्रस्तुति से होगा।
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। लेकिन इसके लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान, पूजा शुरू हो जाएगा। 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान करीब 8 हजार विशिष्टजन मौजूद रहेंगे। गर्भगृह में मुख्य पुजारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित पांच लोग ही मौजूद रहेंगे।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। रामनगरी भव्य रूप से प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों के स्वागत को तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशिष्टजन को निमंत्रित किया जा रहा। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष, केंद्रीय रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को आमंत्रित किया गया।
यह भी पढ़ें:
जो काम योगी-मोदी इतने सालों में नहीं कर पाया वह पौवा पीकर ड्राइवर कर कर दिखाया...देखें कमाल का Video