PM मोदी के दौरे का असर, भारत में 90 हजार करोड़ का निवेश करेगी सिंगापुर की कंपनी

प्रधानमंत्री मोदी के सिंगापुर दौरे के दौरान, एक बड़े सिंगापुर ग्रुप ने भारत में 90 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश 2028 तक किया जाएगा और भारत के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक साबित हो सकता है।

 नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई से सिंगापुर दौरे पर गए हैं। अगले साल सिंगापुर और भारत के बीच संबंधों को 60 साल पूरे हो जाएंगे। पीएम मोदी का ये दौरा आपसी संबंधों को मजबूत करने के साथ आर्थिक लिहाज से भी लाभदायक हो सकता है। सिंगापुर के बड़े ग्रुप ने भारत की धरती पर बड़ा इनवेस्टमेंट करने की घोषणा कर दी है। सिंगापुर एशिया के रियल एस्टेट बिजनेस हब में से एक है। सिंगापुर की कंपनी अपना इनवेस्टमेंट 2028 तक 90 हजार 280 करोड़ से अधिक करने का प्लान कर रहा है। विदेशी ग्रुप की भारत में बड़े इनवेस्टमेंट की योजना काफी लाभदायक साबित हो सकती है।

छह साल बाद सिंगापुर का दौरा
पीएम मोदी 6 साल बाद सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं। उनकी ये यात्रा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए जरूरी है। भारत और सिंगापुर व्यापारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। सिंगापुर आसियान समूह का हिस्सा है और भारत का बड़े ट्रेड पार्टनर भी है। कई बिजनेस लीडर्स भारत में इनवेस्टमेंट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में भारत के लिए ये अवसर विकास के कई रास्ते भी खोल देगा। 

Latest Videos

पढ़ें BJP का सदस्यता अभियान लांच: 1st मेंबर बने पीएम मोदी, देखें 4 दशकों का सफरनामा

 

 

सिंगापुर में भारतीयों ने किया पीएम मोदी का स्वागत
सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरीना बे इलाके में पहुंचे तो काफी संख्या में वहां भारतीयों का जमावड़ा लगा था। इस दौरान हाथों में पोस्टल लिए भारतीयों ने पीएम मोदी के नाम के नारे लगाए। पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी को नमस्कार किया। कुछ लोगों की ओर से लगाए गए पोस्टर पर ऑटोग्राफ भी दिया तो कुछ लोगों से हाथ भी मिलाया। समर्थकों में बच्चे, बड़े, युवा से लेकर महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद थीं। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना