कृषि बिल का विरोध कर रहे विपक्ष पर बरसे पीएम, बोले-'ये लोग किसानों की आजादी का विरोध कर रहे हैं'

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत 6 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने हरिद्वार के जगजीतपुर, सराई, में एसटीपी प्लांट का उद्धाटन किया। इसके अलावा उन्होंने जगजीतपुर में सीवेज प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया।

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत 6 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने हरिद्वार के जगजीतपुर, सराई, में एसटीपी प्लांट का उद्धाटन किया। इसके अलावा उन्होंने जगजीतपुर में सीवेज प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर गंगाजल की स्वच्छता को लेकर पुराने तौर-तरीके अपनाए जाते, तो आज भी हालत उतनी ही बुरी रहती।लेकिन हम नई सोच, नई अप्रोच के साथ आगे बढ़े।' इसके साथ ही पीएम कृषि बिल का विरोध कर रहे विपक्ष पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि 'ये लोग किसानों की आजादी का विरोध कर रहे हैं।'

किसानों के उपकरण को आग लगाकर अपमानित किया जा रहा है: पीएम

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल का विरोध कर लोगों को लेकर कहा,'जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करते हैं, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं। ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज ना बेच पाए। आज जब केंद्र सरकार किसानों को उनके अधिकार दे रही है तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए। ये लोग खुद खाना चाहते हैं, बिचौलियों का पेट भरना चाहते हैं और नहीं चाहते हैं कि किसान आजाद रहे।'
 
विरोध कर रहे विपक्ष पर बिना किसी का नाम लिए पीएम ने कहा, 'भारत की पहल पर जब पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही थी, तो ये भारत में ही बैठे ये लोग उसका विरोध कर रहे थे। जब सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण हो रहा था, तब भी ये लोग इसका विरोध कर रहे थे। आज तक इनका कोई नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नहीं गया है।'

 

'नमामि गंगे' प्रोजेक्ट पर पीएम ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जल जीवन मिशन से हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा। गंगा हमारी विरासत का प्रतीक है, गंगा देश की आधी आबादी को समृद्ध करती है। पहले भी गंगा की सफाई को लेकर बड़े अभियान चलाए, लेकिन उनमें जनभागीदारी नहीं थी। अगर वही तरीके अपनाते तो गंगा साफ ना होती।' इसके साथ ही पीएम ने साफ पानी को लेकर कहा कि 'अब उत्तराखंड में एक रुपए में पानी का कनेक्शन मिल रहा है।' मोदी बोले कि 'पहले दिल्ली में फैसले होते थे, लेकिन जल जीवन मिशन से अब गांव में ही फैसला हो रहा है।' 

राम मंदिर पर बोले पीएम मोदी

पीएम राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, 'पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। ये लोग पहले सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध कर रहे थे फिर भूमिपूजन का विरोध करने लगे। हर बदलती हुई तारीख के साथ विरोध के लिए विरोध करने वाले ये लोग अप्रासंगिक होते जा रहे हैं।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi