कश्मीर, अयोध्या से आतंकवाद और पुलवामा तक...पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Published : Oct 31, 2020, 11:18 AM ISTUpdated : Oct 31, 2020, 01:34 PM IST
कश्मीर, अयोध्या से आतंकवाद और पुलवामा तक...पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। यहां अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अयोध्या, कश्मीर, आतंकवाद से लेकर पुलवामा तक का जिक्र किया। 

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। यहां अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में अयोध्या, कश्मीर, आतंकवाद से लेकर पुलवामा तक का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने इशारे ही इशारे में चीन और पाकिस्तान को लेकर भी नसीहत दे डाली। 
 
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1- अयोध्या: पीएम मोदी ने इस मौके पर राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है। देश राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का साक्षी बना है, और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है।

2- कश्मीर: प्रधानमंत्री ने कहा- कश्मीर के विकास में जो बाधाएं आ रही थीं, उन्हें पीछे छोड़कर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है। चाहे नॉर्थ ईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

3- चीन-पाकिस्तान को नसीहत: पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की भूमि पर नजर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।

4- फ्रांस कार्टून विवाद : पीएम मोदी ने कहा, प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत, और पूरा विश्व कर रहा है। बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं। जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। पीएम ने कहा, आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

5- पाकिस्तान: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर इशारा करते हुए कहा, पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है।

6- पुलवामा हमला: प्रधानमंत्री ने कहा, आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे। वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे।

7- विपक्ष: पीएम ने कहा, मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का। हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित-देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी। 

8- कोरोना: पीएम ने कहा, देश ने संकट में सामर्थ्य दिखाया। एकता की ताकत ही आपदा से लड़ना सिखाती है। कोरोना संकट से पूरा देश एक साथ लड़ रहा है। कोरोना को लेकर पीएम ने कहा, ये आपदा अचानक आयी। इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है, हमारी गति को प्रभावित किया। लेकिन इस महामारी के सामने देश ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को, अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति को साबित किया वो अभूतपूर्व है। 

9- आत्मनिर्भर भारत: उन्होंने कहा, आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो। जिसमें समानता भी हो, और संभावनाएं भी हों। आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है। इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया अब बदल गए हैं।

10- पर्यटन: पीएम ने कहा- आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है। सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा। ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली