रिकॉर्ड जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को दिया धन्यवाद, मंच पर झुककर किया नमन

गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में आयोजित समारोह में भूपेंद्र पटेल और उनके कैबिनेट के 16 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर झुककर जनता को नमन किया। पीएम ने भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है। सोमवार को भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और उनके कैबिनेट के 16 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री ने मंच पर झुककर गुजरात की जनता को नमन किया और उन्हें भाजपा की जीत के लिए धन्यवाद दिया।  

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद कहा। मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया तो सभी मंच पर एक साथ खड़े हो गए। समारोह खत्म होने वाला था। मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री को प्रणाम किया। पीएम ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। 

Latest Videos

इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आगे की ओर बढ़े। वह सामने की ओर गए और हाथ हिलाकर शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने झुककर जनता को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने झुककर गुजरात की जनता को नमन किया। मंच पर वह तीन बार झुके। इसके बाद प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल अतिथियों से मिले।

पीएम के लिए चुनौती था गुजरात चुनाव
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के सभी मुख्यमंत्री समारोह में उपस्थित थे। उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी आए जहां भाजपा के सहयोग से सरकार चल रही है। पीएम ने समारोह में जनता का अभिवादन कर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी अभियान का एक तरह से आगाज कर दिया। 

यह भी पढ़ें- PM मोदी की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के CM का पद संभाला, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात का विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी चुनौती था। उन्होंने गुजरात मॉडल को हाईलाइट कर पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था और प्रधानमंत्री बने थे। गृह राज्य में भाजपा के प्रदर्शन से लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का अभियान जुड़ा हुआ है। अब जब गुजरात में भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है तो यह लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए बड़ा एनर्जी बूस्टर साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- 2017 में भूपेंद्र ने जीता था पहला विधानसभा चुनाव,मीठी जुबान और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता ने दिलाया यह मुकाम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड