PM मोदी का हैदराबाद व चेन्नई दौरा-31000 Cr से अधिक के प्रोजेक्ट्स सौंपेंगे, दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। मोदी तमिलनाडु में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे। वहीं,आईएसबी हैदराबाद के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। 

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। मोदी तमिलनाडु में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा। कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इस क्षेत्र में जीवन को आसान बनाने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। मोदी आईएसबी हैदराबाद के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। वे यहां 2022 के पीजीपी कक्षा के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

जानिए मोदी किन-किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
हैदराबाद में मोदी- मोदी दोपहर लगभग 2 बजे आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और 2022 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी) कक्षा के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। बता दें कि आईएसबी का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2 दिसंबर 2001 को किया था। यह देश के शीर्ष बी-स्कूलों में से एक है। 

Latest Videos

चेन्नई में कई प्रोजेक्ट्स: प्रधानमंत्री शाम करीब 5:45 बजे चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से इलाके की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार होगा। इनसे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जिंदगी बदलने वाले प्रोजेक्ट्स
चेन्नई में 2900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की पांच परियोजनाएं शुरू होंगी।इनमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना लागत से निर्मित 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी (रेलवे आमान परिवर्तन परियोजना) आवागमन को सुविधाजनक बनाएगी। इसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

590 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजना तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किलोमीटर लंबी तीसरी रेलवे लाइन और अधिक उपनगरीय सेवाओं को चलाने की सुविधा प्रदान करेगी। इससे यात्रा और अधिक आरामदायक होगी।

क्रमशः लगभग 850 करोड़ रुपये और 910 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से निर्मित ईटीबीपीएनएमटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का 115 किलोमीटर लंबा एन्नोर-चेंगलपट्टू खंड और 271 किलोमीटर लंबा तिरुवल्लूर-बेंगलुरु खंड तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेंगे।

लाइट हाउस का उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से बनी लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई के हिस्से के रूप में निर्मित 1152 घरों का उद्घाटन भी होगा। प्रधानमंत्री 28,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जा रही छह परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

एक्सप्रेस वे बदल देगी यात्रा
इन प्रोजेक्ट्स में से एक 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेसवे का निर्माण 14,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होगा। यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा और बेंगलुरु एवं चेन्नई के बीच की यात्रा के समय को 2-3 घंटे कम करने में मदद करेगा।

चेन्नई पोर्ट को मदुरवॉयल (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-4) से जोड़ने वाली लगभग 21 किलोमीटर लंबी चार लेन की डबल डेकर एलिवेटेड सड़क 5850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी। यह सड़क मालवाहक वाहनों को चौबीसों घंटे चेन्नई बंदरगाह पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-844 के 94 किलोमीटर लंबे नेरालुरु से धर्मपुरी खंड में चार लेन और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-227 के 31 किलोमीटर लंबे मीनसुरुट्टी से चिदंबरम खंड में दो लेन वाली सड़कें क्रमशः लगभग 3870 करोड़ रुपये और 720 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिससे इस इलाके में निर्बाध संपर्क सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान पांच रेलवे स्टेशनों - चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास का शिलान्यास भी होगा। यह परियोजना 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी और इसे आधुनिक सुविधाओं के प्रावधान के माध्यम से यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाने की दृष्टि से शुरू किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री चेन्नई में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजना निर्बाध इंटरमोडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगी और कई प्रकार की कार्यक्षमता भी मुहैया कराएगी। (PIB से साभार)

यह भी पढ़ें
मोदी सरकार के 8 साल पूरे: ये हैं वो 13 बड़े फैसले, जिन्होंने भारत का इतिहास ही बदल दिया
क्वाड लीडर्स के लिए गिफ्ट ले जाना न भूले पीएम मोदी, किसको कौन सी गिफ्ट दी और उसकी क्या है खासियत?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result