प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा के दूसरे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण 2,870 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। पहले चरण में मोपा एयरपोर्ट की क्षमता एक साल में 44 लाख यात्रियों को संभालने की है।
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को गोवा जाएंगे। वह गोवा के मोपा में बनाए जा रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण और कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट को 2,870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मोपा में बन रहा हवाईअड्डा गोवा का दूसरा एयरपोर्ट है। डाबोलिम एयरपोर्ट गोवा का पहला हवाईअड्डा है। पहले चरण में मोपा एयरपोर्ट की क्षमता एक साल में 44 लाख यात्रियों को संभालने की है। सभी प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद यह एयरपोर्ट एक साल में एक करोड़ पैसेंजर को संभाल पाएगा। इस एयरपोर्ट से गोवा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
डाबोलिम है गोवा का पहला एयरपोर्ट
वर्तमान में काम कर रहे डाबोलिम एयरपोर्ट की क्षमता एक साल में 85 लाख यात्रियों को संभालने की है। इस एयरपोर्ट के पास कार्गो ट्रांस्पोर्ट की क्षमता नहीं है। गोवा एयरपोर्ट के पास कार्गो ट्रांस्पोर्ट की क्षमता होगी। जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड 40 साल तक मोपा एयरपोर्ट का संचालन करेगा। इस कॉन्ट्रैक्ट को अगले 20 साल तक बढ़ाया जा सकता है। यह एयरपोर्ट 2,312 एकड़ जमीन पर फैला है।
यह भी पढ़ें- G20 की अध्यक्षता के लिए दुनियाभर से मिलीं भारत को शुभकामनाएं, PM मोदी ने सबको tweet करके बोला थैंक्स
प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री 11 दिसंबर को गोवा पहुंचेंगे और मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम पणजी में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। वह अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान नई दिल्ली का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- पधारो म्हारे देश: राजस्थान में अपना स्वागत देख मंत्रमुग्ध हुए G20 शेरपा मीटिंग में पहुंचे विदेशी मेहमान