18 दिसंबर को त्रिपुरा जाएंगे PM मोदी, जनसभा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बजाएंगे रणभेरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को त्रिपुरा की यात्रा करेंगे। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति तय करेंगे।
 

अगरतला। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को त्रिपुरा जाएंगे और जनसभा को संबोधित कर आगामी चुनाव के लिए रणभेरी बजाएंगे। त्रिपुरा के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर त्रिपुरा जाएंगे। वह अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मुख्यमंत्री माणिक साहा, कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। सुशांत चौधरी ने कहा कि पीएम जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

Latest Videos

मेघालय से त्रिपुरा आएंगे पीएम
सुशांत चौधरी ने बताया कि त्रिपुरा में पीएमएवाई के तहत 3 लाख से अधिक घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। 7.42 लाख घरों में से 4.10 लाख घरों तक नल का जल पहुंचाया गया है। 2.40 लाख किसानों को तीन किस्तों में 2,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिल रही है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ रविवार दोपहर को मेघालय के शिलांग से त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट आएंगे। मोदी पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय आएंगे।

यह भी पढ़ें- Bilkis Bano Case: नई पीठ गठन से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, CJI बोले- एक ही बात का बार-बार नहीं करें उल्लेख

त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए सीएम और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मंगलवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें- चीनियों की धुलाई का ये वीडियो देखा क्या? तवांग में 25-30 साथियों को पिटता देख भाग खड़े हुए थे 300 चीनी PLA

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो