
अगरतला। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को त्रिपुरा जाएंगे और जनसभा को संबोधित कर आगामी चुनाव के लिए रणभेरी बजाएंगे। त्रिपुरा के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नरेंद्र मोदी एक दिन की यात्रा पर त्रिपुरा जाएंगे। वह अगरतला के विवेकानंद मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मुख्यमंत्री माणिक साहा, कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे। सुशांत चौधरी ने कहा कि पीएम जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम-किसान और जल जीवन मिशन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
मेघालय से त्रिपुरा आएंगे पीएम
सुशांत चौधरी ने बताया कि त्रिपुरा में पीएमएवाई के तहत 3 लाख से अधिक घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। 7.42 लाख घरों में से 4.10 लाख घरों तक नल का जल पहुंचाया गया है। 2.40 लाख किसानों को तीन किस्तों में 2,000 रुपए की वित्तीय सहायता मिल रही है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री माणिक साहा के साथ रविवार दोपहर को मेघालय के शिलांग से त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य एयरपोर्ट आएंगे। मोदी पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय आएंगे।
यह भी पढ़ें- Bilkis Bano Case: नई पीठ गठन से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, CJI बोले- एक ही बात का बार-बार नहीं करें उल्लेख
त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम की यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए सीएम और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। मंगलवार को कैबिनेट की एक विशेष बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें- चीनियों की धुलाई का ये वीडियो देखा क्या? तवांग में 25-30 साथियों को पिटता देख भाग खड़े हुए थे 300 चीनी PLA
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.