पीएम ने 1st टाइम बताया, मां हीराबेन का घर सजाने का क्या था वो अनोखा तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  मां हीरा बा के 100वें जन्मदिन के अवसर पर ब्लाग लिखा है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के बारे में बहुत कुछ बताया है। 
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने बहुत ही भावुक ब्लाग लिखा है। पीएम मोदी ने अपने घर के बारे में तो बताया ही साथ ही यह भी बताया कि किस तरह उनकी मां घर को सजाया करती थीं। पीएम मोदी बताते हैं कि मां को घर सजाने का, घर को सुंदर बनाने का बेहद शौक था। घर सुंदर दिखे, इसके लिए दिन भर लगी रहती थीं। घर के भीतर की जमीन को वे गोबर से लिखती थीं। 

घर में हो जाता था धुआं
पीएम मोदी कहते हैं कि जब भी आप उपले या गोबर के कंडे से खाना बनाते हैं तो घर में बहुत धुआं हो जाता था। मां तो बिना खिड़की वाले उस घर में उपले पर ही खाना बनाती थीं। तब धुआं नहीं निकल पाता और घर के भीतर की दीवारें काली हो जाया करती थीं। इसलिए घर की दीवारों को वे सप्ताह में पुताई कर देती थीं। इससे घर नया दिखने लगता था। पीएम लिखते हैं कि मां मिट्टी की बहुत ही सुंदर कटोरियां बनाकर भी उन्हें सजाया करती थीं। पुरानी चीजों को रिसायकिल करने की हम भारतीयों में जो आदत है, मां उसकी चैंपियन रही हैं। 

Latest Videos

घर व दरवाजों को सजाने का शौक
पीएम मोदी कहते हैं कि उनका एक और बड़ा ही निराला और अनोखा तरीका मुझे याद है। वे अक्सर पुराने कागजों को भिगोकर, उसके साथ इमली के बीज पीसकर एक पेस्ट तैयार करती थीं। यह बिल्कुल गोंद जैसा होता था। इस पेस्ट की मदद से वे दीवारों पर शीशे के टुकड़े चिपकाकर बहुत सुंदर चित्र बनाया करती थीं। बाजार से कुछ-कुछ सामान लाकर वे घर के दरवाजे को भी सजाया करती थीं। 

बिस्तर भी होता था साफ-सुथरा
पीएम लिखते हैं कि मां इस बात को लेकर हमेशा बहुत नियम से चलती थीं कि बिस्तर बिल्कुल साफ-सुथरा हो। बहुत अच्छे से बिछा हुआ हो। चादर पर धूल का एक भी कण उन्हें बर्दाश्त नहीं होता था। थोड़ी सी भी सिलवट देखते ही वे पूरी चादर फिर से झाड़कर करीने से बिछाती थीं। हम लोग मां की इस आदत को बहुत ध्यान रखते थे। आज भी वे इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनका बिस्तर जरा सा भी सिकुड़ा हुआ न हो। हर काम में परफेक्शन का उनका भाव आज भी जस का तस है। गांधीनगर में अब तो भैया का परिवार है, मेरे भतीजों का परिवार है। हालांकि मां आज भी यह कोशिश करती हैं कि वे अपना सारा काम खुद ही करें। 

साफ-सफाई को लेकर सतर्क मां
पीएम मोदी कहते हैं कि साफ-सफाई को लेकर वे आज भी बेहद सतर्क रहती हैं। दिल्ली से मैं जब भी गांधीनगर जाता हूं, उनसे मिलता हूं तो वे मुझे अपने हाथ की बनी मिठाई जरूर खिलाती हैं। एक मां जैसे किसी छोटे बच्चे को कुछ खिलाकर उसका मुंह पोछती है, वैसे ही मेरी मां आज भी मुझे कुछ खिलाने के बाद किसी रूमाल से मेरा मुंह जरूर पोंछती हैं। वे अपनी साड़ी में हमेशा एक रूमाल या छोटा तौलिया खोंसकर रखती हैं। पीएम कहते हैं कि वडनगर के हमारे घर के पास जो नाली थी, उसकी सफाई करने कोई आता तो मां बिना पिलाए नहीं जाने देती थीं। मां की सफाई के किस्से इतने हैं कि लिखने में बहुत वक्त बीत जाएगा। 

यह भी पढ़ें

मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने लिखा 27 पेज का ब्लॉग, पढ़ें शब्दशः
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा