PM Modi US Visit: यूएस कांग्रेस को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय PM होंगे मोदी, जानें क्यों खास है यह यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा (Narendra Modi US Visit) करेंगे। वह राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन द्वारा दिए गए स्टेट डिनर के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 जून को अमेरिका की यात्रा (PM Narendra Modi US Visit) करने वाले हैं। कई मामलों में यह यात्रा बेहद खास होगी। नरेंद्र मोदी पहले ऐसे भारतीय पीएम होंगे जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित किया। यूएस स्टेट विजिट करने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे भारतीय पीएम बनेंगे। वह तीसरे ऐसे ग्लोबल लीडर हैं जिन्हें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट विजिट के लिए आमंत्रित किया है।

विदेश सचिव क्वात्रा बोले- अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते में मील का पत्थर होगी यात्रा
सोमवार को भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत-अमेरिका के रिश्ते में मील का पत्थर होगी। क्वात्रा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी 21-23 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे।

Latest Videos

21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाएंगे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय वार्ता हुई है। इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन नई दिल्ली आए थे। नरेंद्र मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। दिसंबर 2014 में यूएन जनरल असेंबली ने प्रस्ताव स्वीकार कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

22 जून को यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
इसके बाद नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे। 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका आधिकारिक स्वागत होगा। वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय वार्ता होगी। 22 जून की शाम को नरेंद्र मोदी जो बाइडेन और जिल बाइडेन द्वारा होस्ट किए गए स्टेट डिनर में शामिल होंगे। 22 जून को ही नरेंद्र मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश