वायरल हुई पीएम की नारी सम्मान वाली यह तस्वीर, मोदी ने महिला का पैर छूकर लिया आर्शीवाद

Published : Mar 13, 2023, 04:44 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 05:14 PM IST
PM Modi

सार

फोटो में प्रधानमंत्री एक महिला का पैर छूने के लिए झुकते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को बीजेपी के विभिन्न ग्रुप्स में भी शेयर किए जा रहे हैं।

PM Modi Karnataka visit: पीएम नरेंद्र मोदी बीते दो महीने में छठवीं बार कर्नाटक के दौरे पर रविवार को थे। हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रोड शो और जनसभा भी किया है। पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर एक फोटो भी वायरल हो रहा है। फोटो में प्रधानमंत्री एक महिला का पैर छूने के लिए झुकते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को बीजेपी के विभिन्न ग्रुप्स में भी शेयर किए जा रहे हैं।

क्या है वायरल फोटो की असलियत?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मंड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने पहुंचे थे। मंड्या के पास गजलगेरे पहुंचने पर मंच पर एक महिला पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंची। प्रधानमंत्री के पास पहुंचते ही महिला उनका आशीर्वाद लेने के लिए पैर छूने लगी। महिला को अपनी ओर झुकता देख प्रधानमंत्री मोदी खुद भी झुक गए और उसका पैर छूने की कोशिश की। इसी दौरान फोटो वहां मौजूद मीडिया ने ले लिया। तमाम समर्थकों ने उस पल को कैमरे व मोबाइल पर कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

प्रधानमंत्री के इस व्यवहार ने सभी को अचंभित कर दिया। ऐसी ही एक घटना तब हुई जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता चेतन राव और बजरंग दल के रघु धारवाड़ में आईआईटी परिसर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे थे। चेतन उन्हें देखते ही पीएम के पैरों में गिर गए जिसके बाद पीएम भी विहिप नेता के पैर छूने के लिए झुक गए।

पीएम ने मंड्या की झलकियां साझा की...

कर्नाटक में मांड्या की अपनी यात्रा की झलकियां साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मांड्या अद्भुत हैं और लोगों का स्नेह हमेशा याद रखा जाएगा। एक नागरिक के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "कर्नाटक विकास का एक पावरहाउस है, जो कई क्षेत्रों में देश को योगदान दे रहा है।" उन्होंने कहा, "इस महान राज्य" के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है।

दो जनसभाओं और एक रोड शो में भाग लिया

रविवार को कर्नाटक यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दो जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पुराने मैसूर क्षेत्र के मांड्या में और उत्तरी कर्नाटक के धारवाड़ में जनसभा की है। प्रधानमंत्री ने लगभग 16,000 करोड़ रुपये की मैसूरु-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें:

मैं और मेरी मां वीडियो स्टोरी में पीएम मोदी ने बयां की भावुक करने वाली कहानी, ऑफिशियल वेबसाइट में एक सेक्शन मां हीराबा को समर्पित

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग