गुजरात साइंस सिटी: पीएम मोदी ने रोबोट के हाथ से पी चाय, देखा कैसे मशीनें करेंगी कमाल, Watch Video

Published : Sep 27, 2023, 02:02 PM ISTUpdated : Sep 27, 2023, 02:26 PM IST
PM Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्होंने रोबोट के हाथ से चाय पी।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्होंने रोबोट के हाथ से चाय पी। पीएम साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में गए। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

 

 

नरेंद्र मोदी ने गुजरात साइंस सिटी की यात्रा की झलकियों वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। 50 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम किस तरह रोबोट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वह रोबोट टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट्स से जानकारी ले रहे हैं कि आने वाले दिनों में ये मशीनें किस तरह कमाल करेंगी। पीएम ने ट्वीट किया, "रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज।"

रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में पीएम को मिला अनोखा अनुभव

नरेंद्र मोदी साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में गए तो उन्हें एक अनोखा अनुभव मिला। उनके लिए चाय और नास्ता कोई इंसान नहीं बल्कि रोबोट लेकर आया। पीएम ने रोबोट से चाय लिया। इसके बाद वह गैलरी में प्रदर्शित किए गए अन्य रोबोट्स के पास गए और उनकी खासीयत को जाना। प्रधानमंत्री ने डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए रोबोट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने माइक्रोबोट, एग्रीकल्चर रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और अन्य तरह के रोबोट को भी देखा। पीएम ने कुछ रोबोट को खुद चलाकर भी देखा।

यह भी पढ़ें- गुजरात साइंस सिटी में रोबोट ने पीएम मोदी को पिलाई चाय, देखें 10 खास तस्वीरें

साइंस सिटी में मौजूद इंजीनियरों ने पीएम को बताया कि किस तरह रोबोट का इस्तेमाल भूकंप जैसी आपदा से लेकर इमरजेंसी की स्थिति में ऊंची इमारतों पर चढ़ने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है। रोबोट की मदद से कृषि क्षेत्र में बदलाव लाया जा सकता है। इसके साथ ही इससे घर की सफाई जैसे काम भी लिए जा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड