गुजरात साइंस सिटी: पीएम मोदी ने रोबोट के हाथ से पी चाय, देखा कैसे मशीनें करेंगी कमाल, Watch Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्होंने रोबोट के हाथ से चाय पी।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्होंने रोबोट के हाथ से चाय पी। पीएम साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में गए। उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

 

Latest Videos

 

नरेंद्र मोदी ने गुजरात साइंस सिटी की यात्रा की झलकियों वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। 50 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम किस तरह रोबोट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वह रोबोट टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट्स से जानकारी ले रहे हैं कि आने वाले दिनों में ये मशीनें किस तरह कमाल करेंगी। पीएम ने ट्वीट किया, "रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज।"

रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में पीएम को मिला अनोखा अनुभव

नरेंद्र मोदी साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में गए तो उन्हें एक अनोखा अनुभव मिला। उनके लिए चाय और नास्ता कोई इंसान नहीं बल्कि रोबोट लेकर आया। पीएम ने रोबोट से चाय लिया। इसके बाद वह गैलरी में प्रदर्शित किए गए अन्य रोबोट्स के पास गए और उनकी खासीयत को जाना। प्रधानमंत्री ने डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए रोबोट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने माइक्रोबोट, एग्रीकल्चर रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और अन्य तरह के रोबोट को भी देखा। पीएम ने कुछ रोबोट को खुद चलाकर भी देखा।

यह भी पढ़ें- गुजरात साइंस सिटी में रोबोट ने पीएम मोदी को पिलाई चाय, देखें 10 खास तस्वीरें

साइंस सिटी में मौजूद इंजीनियरों ने पीएम को बताया कि किस तरह रोबोट का इस्तेमाल भूकंप जैसी आपदा से लेकर इमरजेंसी की स्थिति में ऊंची इमारतों पर चढ़ने जैसे कामों के लिए किया जा सकता है। रोबोट की मदद से कृषि क्षेत्र में बदलाव लाया जा सकता है। इसके साथ ही इससे घर की सफाई जैसे काम भी लिए जा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi