न ट्रैफिक रुका...न VIP जैसा मूवमेंट, सुबह-सुबह पीएम मोदी पहुंचे रकाबगंज साहिब, 20 मिनट बिताए, टेका माथा

पीएम मोदी रविवार की सुबह अचानक दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंच गए। इस दौरान आम आदमियों के लिए न ही कहीं पर ट्रैफिक रोका गया और न ही वीआई जैसा मूवमेंट रहा। पीएम मोदी गुरुद्वारा पहुंचे और वहां माथा टेका। उन्होंने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब नई दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 3:46 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी रविवार की सुबह अचानक दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंच गए। इस दौरान आम आदमियों के लिए न ही कहीं पर ट्रैफिक रोका गया और न ही वीआई जैसा मूवमेंट रहा। पीएम मोदी गुरुद्वारा पहुंचे और वहां माथा टेका। उन्होंने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेगबहादुर को श्रद्धांजलि दी। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब नई दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित है। 

 

पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में 15-20 मिनट बिताए, अरदास पढ़ी
देश में कृषि कानूनों के विरोध में 25 दिनों से आंदोलन चल रहा है। आंदोलन में पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर किसान शामिल हैं। आंदोलन में सिख किसानों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में पीएम मोदी का सुबह-सुबह गुरुद्वारा पहुंचना किसानों के लिए एक संदेश भी है। पीएम मोदी गुरुद्वारा में करीब 15 से 20 मिनट बिताने के बाद वहां से गए। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में अरदास पढ़ी।

पीएम मोदी ने कहा, आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मैं धन्य हुआ। मैं दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं। 

Share this article
click me!