
नई दिल्ली। पंजाब (Punajb) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) के मामले में तमाम सवाल उठ रहे हैं। इस बीच रविवार को भाजपा नेता संबित पात्रा ने सवाल उठाया था कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सिक्योरिटी में चूक के मामले पर प्रियंका गांधी को अपडेट क्यों दिया था। संबिता पात्रा के बाद अन्य भाजपा नेताओं ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई थी कि आखिर प्रियंका कौन से पद पर हैं जो उन्हें जानकारी दी गई। सोमवार को इस प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सफाई दी। भाजपा ने आरोप लगाया था कि क्या चन्नी ने प्रियंका को फोन पर उनकी प्लानिंग के बारे में अपडेट दिया था।
इन सवालों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra modi) भारत के प्रधानमंत्री हैं। देश की पूरी जनता के साथ मुझे भी उनकी फिक्र है। इसी फिक्र में मैंने सीएम चन्नी जी (Charanjit Singh Channi) को फोन करके इस संबंध में जानकारी ली थी कि आखिर हुआ क्या है। भाजपा ने मुख्यमंत्री चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘प्रियंका गांधी कौन हैं, जिन्हें एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर ने ब्रीफ किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुरक्षा उल्लंघन को राष्ट्र के खिलाफ एक साजिश करार दिया है। बता दें की सुरक्षा चूक के मामले में नाकाबंदी की जिम्मेदारी लेने वाले किसान नेताओं के बावजूद, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसे लेकर भाजपा ने चन्नी सरकार को घेरा है।
चन्नी ने कहा - पीएम की जान को नहीं था खतरा
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- भाजपा और केंद्र सरकार इस मामले में अफवाह फैला रही हैं। पंजाब में प्रधानमंत्री की जान को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं था। चन्नी ने कहा कि मैंने पीएम से बात करने का समय मांगा है। भाजपा के मंत्री और केंद्र सरकार इस बात का बतगंड़ बनाने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली में 70 हजार कुर्सियां लगवाई गई थीं, लेकिन 700 लोग भी नहीं आए थे।
यह भी पढ़ें
साइना पर टिप्पणी कर घिरे एक्टर सिद्धार्थ, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले - कानून तोड़ने वाले सजा भुगतेंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.