'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, एक करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' शुरू कर रही है जिसका लक्ष्य 300 यूनिट बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 13, 2024 10:02 AM IST / Updated: Feb 13 2024, 03:43 PM IST

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली योजना का शुभारंभ किया है। 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के तहत एक करोड़ घरों की छत पर सौर उर्जा सेटअप लगाया जाएगा जिससे उनको 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' शुरू कर रही है जिसका लक्ष्य 300 यूनिट बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है। इस परियोजना में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।

75 हजार करोड़ रुपये का होगा निवेश

पीएम मोदी ने ऐलाान किया कि पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश होगा। इस परियोजना का लक्ष्य 300 यूनिट तक फ्री बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। हर महीने यह बिजली फ्री में मिलेगी।

'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के लिए सब्सिडी

पीएम मोदी ने कहा कि 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' के लिए सरकार सब्सिडी देगी। साथ ही इसके लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोगों को इस योजना में लाभ लेने के लिए सेटअप के लिए कोई बोझ न आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी स्टेहोल्डर्स को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से एकीकृत किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से लोगों को आय भी हो सकेगा। लोगों के लिए रोजगार सृजन भी होगा।

कैसे करें आवेदन?

पीएम मोदी ने कहा कि आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे https://pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके पीएम - सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।

यह भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी की होगी चुनावी राजनीति में एंट्री? रायबरेली से कांग्रेस बनाएगी प्रत्याशी, सोनिया गांधी जाएंगी राज्यसभा

Read more Articles on
Share this article
click me!