CORONA की रफ्तार ने बढ़ाई सरकार की चिंता, कल मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी

देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देजनर कल पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। 

नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकारें प्रतिबंध लागू कर रही है। इसी बीच पीएम मोदी कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। पीएम मोदी यह चर्चा कल शाम साढ़े चार बजे करेंगे। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। 

9 जनवरी को कोरोना पर पीएम ने की थी समीक्षा बैठक
इससे पहले 9 जनवरी को कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की थी और कई अहम निर्देश दिये थे। पीएम मोदी ने निर्देश दिया था कि जिन जोन में ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं। वहां गहन नियंत्रण और सक्रिय निगरानी जारी रहनी चाहिए और जिन राज्यों में कोरोना के अधिक मामले मिल रहे हैं। उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान की जाए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने के लिए कहा था। 

Latest Videos

भारत में कोरोना
पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव) वर्तमान में 9,55,319 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2।65% हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 17,61,900 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 69.52 करोड़ (69,52,74,380) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 9.82% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 11.05% बताई गई है।

राज्यों के पास अभी भी 16.50 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध
केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 157.13 करोड़ (1,57,13,43,575) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से यह सप्लाई हो रही है। 16।50 करोड़ से अधिक (16,50,88,086) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है.

फरवरी में आ सकता है पीक
कई एक्सपर्ट का मानना है कि तीसरी लहर का पीक फरवरी महीने में आ सकता है। बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है। कई राज्यों में पांबिदयों लगा दी गई हैं। राजदानी दिल्ली में दो दिनों को वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें
corona virus: पिछले 24 घंटे में मिले 1.94 लाख नए संक्रमित, ओमिक्रोन के मामले भी कुल 4,868 हुए
COVID-19 के दौर में आयुष मंत्रालय के इन आयुर्वेदिक उपायों से रहें Healthy, Wealthy and Wise

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग