
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीओके में रहने वाले ज्यादात्तर लोग भारत से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, सिर्फ कुछ लोग हैं जिन्हें गुमराह किया गया है।
राजनाथ सिंह ने कहा, "पीओके में रहने वाले हमारे भाई-बहनों की स्थिति ऐसी ही है जैसे महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह की थी। भारत हमेशा दिलों को जोड़ने में विश्वास करता है। पीओके के लोग हमारे अपने हैं और हम एक भारत, महान भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की अपनी बनाई हुई रक्षा तकनीकों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। हमारे हथियार और सिस्टम ने अपनी ताकत दिखा दी। इस ऑपरेशन में भारत चाहे तो पाकिस्तान को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता था, लेकिन भारत ने शांति और समझदारी से काम लिया।
यह भी पढ़ें: 'भारत में रहते हैं 24 करोड़ मुसलमान', असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में पाकिस्तान को किया बेनकाब
आगे उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ आ गया है कि आतंकवाद फैलाने की कीमत कितनी भारी होती है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख को पूरी तरह से फिर से तय किया है। अब पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ दो मुद्दों पर होगी और वह है आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर। इन दो विषयों के अलावा किसी और बात पर चर्चा नहीं होगी।
रक्षा मंत्री ने बताया कि भारत का रक्षा निर्यात अब 23,500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि आज भारत सिर्फ फाइटर जेट या मिसाइल सिस्टम ही नहीं बना रहा, बल्कि आधुनिक युद्ध तकनीकों में भी तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि "अब यह साबित हो चुका है कि 'मेक इन इंडिया' सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा और समृद्धि का आधार बन गया है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.