दिल्ली हिंसा के 20 गुनहगारों की तस्वीर आई सामने, फायरिंग-आगजनी के हैं आरोपी; ढूंढ रही क्राइम ब्रांच

Published : Nov 26, 2020, 08:56 PM ISTUpdated : Nov 26, 2020, 09:03 PM IST
दिल्ली हिंसा के 20 गुनहगारों की तस्वीर आई सामने, फायरिंग-आगजनी के हैं आरोपी; ढूंढ रही क्राइम ब्रांच

सार

दिल्ली हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में आगजनी, फायरिंग और पत्थरबाजी करने के आरोपी 20 लोगों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस ने जारी की है, जिनकी क्राइम ब्रांच को शिद्दत से तलाश है।

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में आगजनी, फायरिंग और पत्थरबाजी करने के आरोपी 20 लोगों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस ने जारी की है, जिनकी क्राइम ब्रांच को शिद्दत से तलाश है। इन आरोपियों की सूचना या सुराग देने वाले को दिल्ली पुलिस इनाम भी देगी। पुलिस का कहना  है कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान ये 20 लोग प्रमुखता से शामिल थे।  

गौरतलब है कि इसी साल 24 फरवरी को दिल्ली के चांद बाग इलाके में प्रदर्शनकारियों की भीड़ उग्र हो गई थी। इसी दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रत्न लाल की हत्या भी कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार जब इस इलाके में आगजनी, फायरिंग व तोड़फोड़ की जा रही थी उस समय ये ये 20 गुनहगार इस हिंसा में प्रमुख भूमिका में चांद बाग में मौजूद थे। 

IPS अमित शर्मा पर भी हुआ था जानलेवा हमला 
चांद बाग हिंसा के दौरान ही आईपीएस अधिकारी अमित शर्मा पर भी जानलेवा हमला हुआ था। शहादरा के डीसीपी (DCP) अमित शर्मा उस वक्त फोर्स के साथ भीड़ को काबू करने के लिए वहां पहुंचे थे। चांद बाग में ही दिल्ली पुलिस के एसीपी (ACP) अनुज कुमार पर भी जानलेवा हमला किया गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक दिल्ली हिंसा के ये 20 गुनहगार हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल हत्याकांड के बाद से ही फरार हैं। इसी के चलते अब दिल्ली पुलिस इन आरोपियों पोस्टर जल्द सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने जा रही है।

हिंसा करने वाली महिलाओं को भी तलाश रही पुलिस 
बता दें कि दिल्ली के चांद बाग इलाके में कांस्टेबल रतन लाल, डीसीपी अमित शर्मा और एसीपी अनुज पर हमला करने वालों में कई बुर्के वाली महिलाएं भी शामिल थी। दिल्ली पुलिस उन महिलाओं को भी तलाश कर रही है। 

PREV

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे