कब्र से निकाला गया 15 दिन की बच्ची का शव, पुलिस ने बताया इसके पीछे की बड़ी वजह

सिर पर चाेट लगने पर पुलिस जता रही हत्या की आशंका,  संदिग्ध हाल में माैत हाेने पर शव काे अस्पताल-अस्पताल लेकर जा रहे थे दंपति, चिकित्साधिकारी ने दी थी सूचना

 

मदुरै: अस्पताल से प्रसव के बाद गायब हुई कुंचमपट्टी निवासी महिला के नवजात की संदिग्ध परिस्थितियाें में  शुक्रवार काे माैत हाे गई। जानकारी हाेने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने कब्र से शव काे बाहर निकलवाया। जहां सिर में चाेट हाेने पर हत्या की संदेह जताते हुए जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक  लड़की है, और  उसके जन्म के बाद उसे और केस शीट काे लेकर 15 दिन पहले उसकी मां फरार हाे गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए शव काे पाेस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।

चार साल से पहले ही है बच्ची

Latest Videos

पुलिस के अनुसार  जयचंद्रन आटाे चलाता है।  उसके एक चार साल की बच्ची भी है।  इधर  उसने पत्नी जेप्रिया को प्रसव पीड़ा हाेने पर 4 नवंबर काे थोटप्पनयाक्कानुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां उसने बच्ची काे जन्म दिया था। चिकित्साधिकारी एम सुशीला ने बताया कि  प्रसव के बाद जच्चा- बच्चा दाेनाें स्वस्थ थे, लेकिन 6 नवंबर को जेप्रिया अपनी बच्ची और केस शीट के साथ फरार हो गई थी।

उसिलमपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में  ले गए

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि 19 नवंबर को, जयचंद्रन और जेप्रिया ने कथित रूप से बीमार अपनी बच्ची को उसिलमपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में  ले गए।  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यही नहीं यहां से दंपति अपनी इस बच्ची काे लेकर दूसरे अस्पताल में ले गए, जहां भी डाक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों में से एक ने मुझे इस घटना के बारे में सचेत किया। मैंने भी मामले को लेकर सरकारी उस्सलामपट्टी अस्पताल को अलर्ट कर दिया। हालांकि, वे बच्ची काे लेकर नहीं आए। 

अगले दिन सुबह (20 नवंबर), जब मैं कुंचपट्टी जेप्रिया के  घर गई ताे पता चला कि बच्ची के शव काे घर के सामने ही दफनाया गया था। इसपर मैंने उसिलमपट्टी पुलिस को जानकारी दी थी।  इसके बाद हरकत में आई पुिलस ने कुंचपट्टी में दफनाए गए शव काे कब्र से बाहर निकलवाया। इसके बाद चिकित्सकाें की मदद से परीक्षण कराया ताे मृत बच्ची के सिर पर चाेट लगने की बात सामने आई, इसके बाद उसे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(प्रतीकात्मक फाेटाे-)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts