CAA; जामिया के बाद AMU में हिंसक झड़प; 30 छात्र जख्मी; यूपी के 6 जिलों में धारा 144 लागू

Published : Dec 16, 2019, 10:07 AM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 10:18 AM IST
CAA; जामिया के बाद AMU में हिंसक झड़प; 30 छात्र जख्मी; यूपी के 6 जिलों में धारा 144 लागू

सार

जामिया यूनिवर्सिटी के बाद रविवार को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई। उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस झड़प में 10 पुलिसकर्मी और 30 छात्र जख्मी हुए हैं। 

लखनऊ. जामिया यूनिवर्सिटी के बाद रविवार को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प हुई। उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस झड़प में 10 पुलिसकर्मी और 30 छात्र जख्मी हुए हैं। 

एएमयू के छात्र जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प का विरोध कर रहे थे। इसके बाद यहां स्थिति बिगड़ गई। पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। अलीगढ़ में रात 10 बजे तक इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। वहीं, यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, बागपथ, सहारनपुर और बरेली में धारा 144 लागू की गई है।

आज खाली कराई जाएगी यूनिवर्सिटी
एएमयू प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करते हुए 5 जनवरी तक छुट्‌टी घोषित कर दी है। ओपी सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि आज यूनिवर्सिटी खाली करा ली जाएगी और छात्रों को घर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि झड़प में 10 पुलिसकर्मी और 30 छात्र जख्मी हुए हैं। पुलिस ने छात्रों से हॉस्टल खाली कराने के लिए कहा जा रहा है। 15 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। हम हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करेंगे। 

दिल्ली के जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद हुई थी झड़प
रविवार को दिल्ली के जामिया इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे। थोड़ी देर में ये विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने 4 डीटीसी बसों को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी में घुसकर कार्रवाई की। 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच