Sidhu Moose Wala Murder: एक और गैंगस्टर का नाम आया सामने, अमृतसर जेल से किया था गाड़ियों का इंतजाम

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) में अमृतसर की जेल में बंद गैंगस्टर सराज सिंह का नाम सामने आया है। पुलिस को शक है कि उसके इशारे पर हत्यारों के लिए गाड़ियों का इंतजाम हुआ।

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में एक और गैंगस्टर सराज सिंह उर्फ मिंटू का नाम सामने आया है। सराज सिंह अमृतसर की जेल में बंद है। पुलिस को शक है कि वह भी इस केस में संलिप्त है। उसके इशारे पर हत्यारों के लिए गाड़ियों का इंतजाम हुआ। पुलिस ने सराज सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला के शरीर में लगभग दो दर्जन गोली के घाव थे। घटना के बाद पंजाब पुलिस ने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला पर हमला पंजाब में सक्रिय आपराधिक गैंग्स के बीच लड़ाई के चलते हुआ। 

Latest Videos

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा है सराज
सराज सिंह पर 2017 में एक हिंदू नेता विपिन शर्मा की हत्या का आरोप है। सराज कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का खतरनाक गुर्गा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, जबरन वसूली, नशीली दवाओं की तस्करी, हथियार रखने आदि के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह आरोप लगाया गया है कि अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहन सराज सिंह के इशारे पर उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस को यह भी संदेह है कि सराज के इशारे पर कुछ छात्र हत्या में शामिल थे। 

लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्यरूप से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम आ रहा है। दिल्ली पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, पंजाब पुलिस भी बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए प्रोडक्शन वारंट पर उसे मानसा लाने की तैयारी है। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है। 

यह भी पढ़ें- मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

दूसरी तरफ दो लाख के इनामी गैंगस्टर शाहरूख ने इस हत्याकांड की साजिश को कबूल किया है। पुलिस को उसने बताया कि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ मूसेवाला को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। पहले उसे ही सुपारी दी गई थी। वह गया भी था, लेकिन वहां कमांडो देख वापस लौट आया था। जिसके बाद तिहाड़ में पूरी साजिश रची गई।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के डॉग शेरु-बघीरा ने छोड़ा खाना-पीना, बेजुबान भी मायूस...देखिए भावुक कर देने वाला ये वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal