पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका, कोरोना वायरस बन लोगों को डराया, ताकि लॉकडाउन में घर पर रहें

Published : Mar 28, 2020, 02:58 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 03:02 PM IST
पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका, कोरोना वायरस बन लोगों को डराया, ताकि लॉकडाउन में घर पर रहें

सार

पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। आज इस लॉकडाउन का चौथा दिन है। कोरोना वायरस को फैसले से रोका जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों तक घर पर रहने की अपील की।

चेन्नई. पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। आज इस लॉकडाउन का चौथा दिन है। कोरोना वायरस को फैसले से रोका जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों तक घर पर रहने की अपील की। ऐसे में देश में काफी हद तक इसका असर दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को चेन्नई पुलिस ने समझाने के लिए अनोखा तरीका निकाला।

यहां सड़क पर पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए कोरोनावायरस का हेलमेट लगाए नजर आई। साथ ही पुलिस ने लोगों से घर के बाहर ना निकलने की अपील की। साथ ही ये भी बताया कि अगर वे इस लॉकडाउन को नहीं मानते तो क्या-क्या नुकसान हो सकता है। 

'कुछ अलग करने का सोचा'
इंस्पेक्टर राजेश बाबू ने बताया, हम लगातार लोगों से बात कर रहे हैं। लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है। इसलिए कुछ अलग करने का सोचा। हमने हेलमेट बनाया, जो कोरोनावायरस की तरह नजर आता है। हमने सोचा ऐसा करने से हम लोगों को डराएंगे और वे घर पर रहेंगे। 

भारत में क्या है स्थिति?
भारत में कोरोना के 900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के ज्यादातर राज्य इसकी चपेट में हैं। शनिवार को कोरोना के चलते केरल में पहली मौत हुई। 30 जनवरी को केरल में ही कोरोना का पहला सामने आया था।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच