पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका, कोरोना वायरस बन लोगों को डराया, ताकि लॉकडाउन में घर पर रहें

पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। आज इस लॉकडाउन का चौथा दिन है। कोरोना वायरस को फैसले से रोका जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों तक घर पर रहने की अपील की।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 9:28 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 03:02 PM IST

चेन्नई. पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। आज इस लॉकडाउन का चौथा दिन है। कोरोना वायरस को फैसले से रोका जा सके, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 21 दिनों तक घर पर रहने की अपील की। ऐसे में देश में काफी हद तक इसका असर दिख रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अभी भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को चेन्नई पुलिस ने समझाने के लिए अनोखा तरीका निकाला।

यहां सड़क पर पुलिस जागरूकता फैलाने के लिए कोरोनावायरस का हेलमेट लगाए नजर आई। साथ ही पुलिस ने लोगों से घर के बाहर ना निकलने की अपील की। साथ ही ये भी बताया कि अगर वे इस लॉकडाउन को नहीं मानते तो क्या-क्या नुकसान हो सकता है। 

Latest Videos

'कुछ अलग करने का सोचा'
इंस्पेक्टर राजेश बाबू ने बताया, हम लगातार लोगों से बात कर रहे हैं। लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी है। इसलिए कुछ अलग करने का सोचा। हमने हेलमेट बनाया, जो कोरोनावायरस की तरह नजर आता है। हमने सोचा ऐसा करने से हम लोगों को डराएंगे और वे घर पर रहेंगे। 

भारत में क्या है स्थिति?
भारत में कोरोना के 900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के ज्यादातर राज्य इसकी चपेट में हैं। शनिवार को कोरोना के चलते केरल में पहली मौत हुई। 30 जनवरी को केरल में ही कोरोना का पहला सामने आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले