अलगाव की नीति अच्छी नहीं, हम एकता चाहते हैं; ईद की नमाज के बाद ममता ने हिंदू-मुस्लिमों को बांटने पर उठाए सवाल

ईद उल फितर का पर्व मंगलवार को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने देश में फूट डालकर राज करने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना उस पर हमला किया।


कोलकाता। ईद उल-फितर के अवसर पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) ने हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच एकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अलगाव की नीति अच्छी नहीं है। कोलकाता में रेड रोड पर बनर्जी ने भाजपा के 'अच्छे दिन' वाले वादे की याद दिलाते हुए कहा कि हम अच्छे दिन चाहते हैं, झूठे अच्छे दिन नहीं, बल्कि अच्छे दिन जो सभी को एक साथ लाते हैं। उन्होंने कहा-  कुछ लोग समुदायों को बांटने, हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं... उनकी एक न सुनें।

देश का माहौल अच्छा नहीं 
ममता ने कहा कि देश का माहौल अच्छा नहीं है। फूट डालो और राज करो की नीति अच्छी नहीं है, अलगाव की नीति अच्छी नहीं है... हम एकता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। ईद के मौके उन्होंने सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और दुनिया भर में शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलावा आप भारत में और कहीं भी दोनों समुदायों के बीच एकता नहीं देख सकते हैं। किसी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा- इसीलिए वे ईर्ष्या करते हैं और हमारा अपमान करते हैं। लेकिन हम डरते नहीं हैं, हम लड़ना जानते हैं। 

Latest Videos

नीतीश कुमार गांधी मैदान में नमाज में शामिल हुए 
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दो साल से लोग COVID-19 के कारण यहां नहीं आ सके। खुशी है कि ईद पर फिर से बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं। नीतीश ने कहा- बिहार और देश आगे बढ़े और भाईचारा बना रहे। 

पाकिस्तान सीमा पर जवानों ने मिठाइयों के साथ दी शुभकामनाएं
ईद के मौके पर पंजाब सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने परंपरा के मुताबिक अटारी सीमा पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया। इस मौके पर दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं।  

यह भी पढ़ें अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद CRPF पर पथराव, बडे़ हमले की साजिश रच रहे Let के तीन आतंकवादी अरेस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh