केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को कहा था झूठी फिल्म, उन्हीं की पार्टी के सांसद देंगे एक साल की सांसद निधि

Published : Mar 28, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 12:48 PM IST
केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को कहा था झूठी फिल्म, उन्हीं की पार्टी के सांसद देंगे एक साल की सांसद निधि

सार

फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब सिनेमाहॉल से लेकर संसद तक पहुंच चुकी है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने शून्यकाल में इस फिल्म के मुद्दे को उठाते हुए चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का सच जानने का हक सभी को है। इसलिए इसे दूरदर्शन पर भी दिखाना चाहिए।  

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर राजनीति भी जारी है। पहले आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aap Leader Avind Kejriwal) ने इस फिल्म को झूठा बताते हुए यूट्यूब (You tube) पर अपलोड कर देने की मांग रखी थी। इसे लेकर वे ट्रोल भी हुए थे। 
अब उनकी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh Aap) ने शून्यकाल में इस फिल्म का मुद्दा उठाया है।

कश्मीरी पंडितों के बारे में जानने का सभी को हक



उन्होंने राज्यसभा को एक पत्र लिखकर शून्यकाल में इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति मांगी है। पत्र में उन्होंने लिखा कि कश्मीरी पंडितों (kashmiri pandit) की पीड़ा जानने का हक हर एक हिंदुस्तानी को है। उन्हें जिन परिस्थितयों से जूझना पड़ा, वह वीभत्स है। संजय सिंह ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को यू ट्यूब और दूरदर्शन पर प्रसारित करवाया जाए। उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म के जरिये कश्मीरी पंडितों के जख्मों को कुरेदने के बजाय उनके पुनर्वास की कोशिश की जाए। 

हर सांसद अपनी निधि से पुनर्वास के लिए दे पैसे 
आम आदमी पार्टी सांसद ने अपनी एक साल की सांसद निधि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने अन्य सांसदों से भी मांग की है कि वे भी अपनी एक साल की सांसद निधि कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए दें, जिससे उनका पुनर्वास जल्द से जल्द किया जा सके। संजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई है। सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है। इसलिए फिल्म की सारी कमाई कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में खर्च करें। 

यह भी पढ़ें RRR की आंधी में भी मजबूती से पैर जमाए खड़ी है द कश्मीर फाइल्स, जानें 16वें दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

ट्विटर पर लोग बोले- ये कैसा दोगलापन
संजय सिंह द्वारा कश्मीरी पंडितों के लिए सांसद निधि देने की मांग वाला पत्र सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि केजरीवाल कश्मीर फाईल्स को झूठी फिल्म बोलते हैं। AAP संसद में उसी झूठी फिल्म को दूरदर्शन और यूट्यूब पर दिखाने की मांग करती है। फिल्म के पोस्टर्स संसद में क्यों लगा रही है आम आदमी पार्टी? क्या देश के सारे मुद्दे समस्याएं खत्म सिर्फ यही मुद्दा बचा है? एक अन्य यूजर ने कहा- वे सिर्फ फिल्म की कमाई को रोकना चाहते हैं। कश्मीरी पंडितों  से उनका कोई लेना देना नहीं है। 

यह भी पढ़ें द कश्मीर फाइल्स देख कैसा था सलमान का रिएक्शन, खुद अनुपम खेर ने बताई ये बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC