प्रदूषण के चलते 40% से ज्यादा लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्ली-एनसीआर: सर्वे

Published : Nov 03, 2019, 05:16 PM IST
प्रदूषण के चलते 40% से ज्यादा लोग छोड़ना चाहते हैं दिल्ली-एनसीआर: सर्वे

सार

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। ऐसे में एक सर्वे में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले 40% से ज्यादा लोग दूसरे शहरों में जाना चाहते हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। ऐसे में एक सर्वे में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले 40% से ज्यादा लोग दूसरे शहरों में जाना चाहते हैं। वहीं, 16% लोग अभी कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर छोड़ने के पक्ष में हैं। 

यह सर्वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LocalCircles पर किया गया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 17 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से 13% लोगों का कहना है कि उनके पास दिल्ली के अलावा कोई ऑपशन नहीं है, लेकिन प्रदूषण से निपटने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। 

40% से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे दिल्ली-एनसीआर को छोड़ना पसंद करेंगे और कही और जाना चाहेंगे। वहीं, 31% लोगों ने कहा कि वे दिल्ली-एनसीआर में ही रहेंगे और एयर प्यूरीफायर, मास्क, पेड़ पौधे लगाकर इस समस्या से निपटने की कोशिश करेंगे। 

16% केवल इस स्थिति में बाहर जाना चाहते हैं
16% लोगों का कहना है, जब तक दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति है, उसी दौरान के लिए बाहर जाना चाहते हैं। वहीं, 13% लोगों का कहना है कि उनके पास कहीं और जाने का विकल्प नहीं है, लेकिन इस स्थिति से जल्द से जल्द निपटना चाहिए। 

किन परेशानियों का करना पड़ रहा सामना?  
जब लोगों से पूछा गया कि प्रदूषण के चलते उनकी या उनके परिवार को किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो 29% लोगों ने जवाब में कहा कि उनके परिवार में एक या उससे अधिक लोग डॉक्टर के यहां जा चुके हैं। हालांकि, 40% लोगों ने कहा कि उन्हें प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं लेकिन वे डॉक्टर के पास नहीं जाएंगे। 14% लोगों ने कहा कि उनके स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ा। 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान