
अहमदाबाद. देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी तरफ गुजरात नया हॉटस्पॉट बन सकता है। अभी तक इस प्रदेश में 163 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1021 हो गई है। वहीं अहमदाबाद में 95 नए केस मिले हैं। गुजरात में कोरोना केसों में 59% केस अहमदाबाद से आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रेड जोन में शामिल अहमदाबाद में पिछले 5 दिनों में हर 24 घंटे में एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा है।
गुजरात में 36 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया, डॉक्टर्स सहित 26 सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अहमदाबाद में पिछले पांच दिनों मं कोरोना के 302 नए केस सामने आ चुके हैं। पहले से 243 मरीज थे। नए मरीजों के आंकड़ें देखें तो यहां हर 24 मिनट में एक केस आ रहा है।
लॉकडाउन में की जा रही सख्ती
अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा ने लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति तेजी से बिगड़ी है। हर दिन अब 100 नए मरीज मिल रहे हैं। इससे बचने के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए।
देश में कोरोना का 13663 केस आ चुके हैं। 450 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात छवां सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। यहां कोरोना के 1021 केस सामने आ चुके हैं। 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अहमदाबाद में 590 केस आ चुके हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.