देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों और अव्यवस्थाओं को देखते हुए नकारात्मक माहौल बन गया है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए दिल्ली स्थित कोविड रिस्पॉन्स टीम द्वारा 5 दिन का 'हम जीतेंगे- पॉजिटिविटी अनलिमिटेड', व्याख्यान शुरू किया गया है।
नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों और अव्यवस्थाओं को देखते हुए नकारात्मक माहौल बन गया है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए दिल्ली स्थित कोविड रिस्पॉन्स टीम द्वारा 5 दिन का 'हम जीतेंगे- पॉजिटिविटी अनलिमिटेड', व्याख्यान शुरू किया गया है। इसके तहत 12 मई यानी बुधवार को आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री निवेदिता भिड़े और उद्योगपति वा समाजसेवी अजीम प्रेमजी शामिल हुए।
इस दौरान अजीम प्रेमजी ने कहा, इस महामारी के वक्त पूरे राष्ट्र को एक साथ खड़े होना चाहिए। हमें अपने मतभेद भुलाना चाहिए। इसके साथ यह समझना होगा कि हमें इस समय मिलकर काम करना है। अगर हम एक साथ रहेंगे तो मजबूत रहेंगे और अगर विभाजित हो जाएंगे या बंट जाएंगे तो संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने कहा, हमें यह सोचना चाहिए कि हमारे प्रयास कमजोर तबके के लिए हों। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस समय की मांग है कि हम सब मिलकर यथासंभव प्रयास करें। सभी सुरक्षित रहें और सभी को बल मिले। इसकी कामना करता हूं।
अपने भीतर के धैर्य, शौर्य, जोश को जगाएं- श्री श्री रविशंकर
वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, मानसिक-सामाजिक रूप से हमारे ऊपर एक जिम्मेदारी है। इसे निभाने के लिए हमें सबसे पहले अपने भीतर के धैर्य, शौर्य, जोश को जगाना है। इससे उदासीपन अपने आप हट जाएगा। उन्होंने कहा, उदासी, दुख या दर्द होने पर हमें करुणा को अपने भीतर जगाना है। इसका मतलब ये है कि हम सेवा भाव में लग जाएं। आप से जो हो सके, दूसरों की सेवा करें। हम सबको ईश्वर भक्ति को हमारे भीतर जगाना है। ये जान कर हमको आगे बढ़ना है कि ईश्वर है और वो हमको बल देंगे, और दे रहे हैं।
वहीं, पद्मश्री निवेदिता भिड़े ने कहा कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर आई, हम लड़खड़ा गए। लेकिन अबब हम संस्था, समाज, सरकार के स्तर पर संगठित हो रहे हैं और निश्चित ही इस चुनौती का हम सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे। उन्होंने कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय को अगर हम सकारात्मक बनाए रखें और अपने परिजनों और आस पास वाले लोगों के साथ रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करें। भिड़े ने कहा, हम अपने आस पास कोरोना से प्रभावित परिवारों की सेवा करें और अगर यह भी नहीं कर सकते तो कम से कम संकल्प के साथ उनके लिए प्रार्थना करें। इससे वातावरण में सकारात्मक तरंगें उत्पन्न होंगी और सकरात्मक माहौल बनेगा।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona