यूक्रेन यात्रा से राम मंदिर तक, 20 तस्वीरों में देखें 2024 में PM मोदी के खास पल

Published : Dec 31, 2024, 11:25 AM ISTUpdated : Dec 31, 2024, 01:08 PM IST
Italian Prime Minister Giorgia Meloni and PM Modi click a selfie

सार

पीएम मोदी के 2024 के खास पलों की एक झलक, यूक्रेन यात्रा से लेकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक। सैनिकों संग दिवाली, बिल गेट्स से मुलाकात और भी बहुत कुछ!

नई दिल्ली। साल 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद खास रहा है। यूक्रेन यात्रा से लेकर अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने तक उन्होंने कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। आइए 20 बेहद खास तस्वीरों के माध्यम से उनके खास पलों को देखते हैं।

यह तस्वीर नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा की है। पीएम मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल पोलैंड से ट्रेन में सवार होकर यूक्रेन की राजधानी कीव गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम लला की पूजा-अर्चना की थी।

नरेंद्र मोदी हर साल अपनी दिवाली सैनिकों के साथ मनाते हैं। इस साल वह नाव पर सवार होकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाने कच्छ गए थे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली के बारे बताते नरेंद्र मोदी।

यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिल गेट्स के बीच हुई मुलाकात की है। दोनों ने टेक्नोलॉजी, एआई, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सस्टेनेबिलिटी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाय के प्रति अपने लगाव के चलते जाने जाते हैं। यह तस्वीर उनके आवास की है। वह 'दीपज्योति' को दुलार कर रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा की थी। इस दौरान हाथी से आशीर्वाद लिया था।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कंधमाल में बुजुर्ग महिला से आशीर्वाद लिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस की यात्रा की थी। इस दौरान वह राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे थे।

यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख के द्रास दौरा की है।

यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ नरेंद्र मोदी।

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी पहुंचे तो लोगों ने इस तरह स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने जलमग्न द्वारका शहर देखने के लिए समुद्र में डुबकी लगाई थी।

राम मंदिर में नरेंद्र मोदी ने राम लला के सामने 'साष्टांग दंडवत प्रणाम' किया था।

2024 की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी। उन्होंने समुद्र तटों पर वक्त बिताया था।

नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया था।

नरेंद्र मोदी ने किसानों से मुलाकात की थी। इस दौरान बारिश हुई तो उन्होंने खुद छाता पकड़ा।

लोकसभा चुनाव 2024 के समय अहमदाबाद में वोट डालने के बाद नरेंद्र मोदी ने बच्चे को दुलार किया। 

यह भी पढ़ें- अटल जी की 100वीं जयंती: पढ़ें पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाजपेयी के लिए क्या लिखा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Silver Price Today: चांदी ने अचानक बदली चाल! ₹3,222 प्रति 10 ग्राम पहुंचा रेट,क्या और महंगी होगी?
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? बैंक बैलेंस से पॉलिटिकल बैकग्राउंड तक जानें सबकुछ