अमित शाह के रोड शो के जवाब में ममता बीरभूम में रैली करेंगी, बोलीं- भाजपा चीटिंगबाज पार्टी

पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे में अमित शाह ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 सीटों के आंकड़े को पार करेगी। अब टीएमसी के लिए चुनाव रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर चैलेंज किया है। उन्होंने कहा, भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए ही संघर्ष करना पड़ेगा।

कोलकाता. प बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने इसी साल से कमर कस ली है। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के अगले दिन ममता बनर्जी ने बीरभूम में रैली करने का ऐलान किया। बीरभूम के बोलपुर में अमित शाह ने रविवार को रोड शो किया था। 

अब ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, गृह मंत्री अमित शाह को झूठ बोलना शोभा नहीं देता। मैं उनके सवालों का जवाब कल दूंगी। ममता ने कहा, भाजपा चीटिंगबाज पार्टी है, राजनीति के लिए वो कुछ भी कर सकती है। 

Latest Videos

दो दिन के दौरे पर बीरभूम जाएंगी ममता
ममता ने बताया, वे 28 दिसंबर को बीरभूम जाएंगी। यहां वे प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 29 दिसंबर को रैली करेंगी। 

अमित शाह को प्रशांत किशोर ने दी चुनौती

पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे में अमित शाह ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 सीटों के आंकड़े को पार करेगी। अब टीएमसी के लिए चुनाव रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर चैलेंज किया है। उन्होंने कहा, भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए ही संघर्ष करना पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा, मीडिया ने भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा। इस ट्वीट को सेव कर लीजिए। अगर भाजपा का प्रदर्शन इससे बेहतर रहा तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।

मिदनापुर रैली में अमित शाह ने 200 सीट जीतने का दावा किया था

अमित शाह ने मिदनापुर रैली में कहा था, ममता दीदी, इस बार चुनाव परिणाम आएं तो देख लेना भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।   

पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के लिए भाजपा की रणनीति क्या है? 

1- स्थानीय मुद्दों के आधार पर राज्य को 5 क्षेत्रों में बांटा 
पिछले दिनों बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया था कि भाजपा ने स्थानीय मुद्दों और उनकी विशेषताओं के आधार पर राज्य को पांच क्षेत्रों - मेदिनीपुर, उत्तरी बंगाल, कोलकाता, नबाद्वीप और राह बोंगो में विभाजित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने राज्य में अपना विस्तार करते हुए कुल 78,000 में से 65,000 यानी 83% से अधिक मतदान केंद्रों पर मौजूदगी दर्ज कराई है।

2- भाजपा की 'स्पेशल 7' तैयार
भाजपा ने ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए स्पेशल 7 टीम बनाई है। इस टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रहलाद पटेल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं। इन नेताओं को 6-7 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नेता अपने अपने स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे, साथ ही ममता की कमजोरियों को तलाशकर बंगाल विजय की रणनीति तैयार करेंगे। 

3- हर महीने राष्ट्रीय नेताओं का दौरा
भाजपा बंगाल में अभी से चुनावी मोड में है। यही वजह है कि राज्य में हर महीने जेपी नड्डा, अमित शाह समेत राष्ट्रीय नेता दौरा करेंगे। अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे इस रणनीति का हिस्सा हैं। 

4- जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत कर रही भाजपा
दिलीप घोष ने बताया था कि ममता बनर्जी को हराने के लिए पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है। इसके अलावा पार्टी ने राज्य के करीब 83% पोलिंग बूथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने राज्य में अपना विस्तार करते हुए कुल 78,000 में से 65,000 यानी 83% से अधिक मतदान केंद्रों पर मौजूदगी दर्ज कराई है।

5- 2-3% वोट पर भाजपा की नजर
2019 लोकसभा चुनाव में प बंगाल की 42 सीटों में भाजपा को 18 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि तृणमूल ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। खास बात ये है कि इस चुनाव में भाजपा और तृणमूल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। दोनों पार्टियों में वोट का अंतर सिर्फ 3% था। भाजपा महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीयने एशियानेट से बातचीत में कहा था कि हमारी लड़ाई सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस से है। भाजपा और टीएमसी के वोट प्रतिशत में 2-3% का अंतर है। इसी को कवर करना है और हमारी सरकार बन जाएगी। 

6- दलबदलुओं पर भाजपा की नजर
अमित शाह का यह दौरा भाजपा के लिए बड़ी कामयाबी है। दरअसल, अमित शाह की मौजूदगी में 11 विधायक और 1 सांसद भाजपा में शामिल हुए। ऐसे में साफ है कि भाजपा की चुनाव से पहले दलबदलुओं पर नजर है। भाजपा में तृणमूल के नंबर 2 कहे जाने वाले सुवेंदु अधिकारी भी शामिल हुए हैं। माना जाता है कि सुवेंदु और उनके परिवार का राज्य की 80 सीटों पर प्रभाव है। ऐसे में भाजपा इन दलबदलुओं नेताओं के सहारे राज्य में पैर परासने की कोशिश में है। 

पश्चिम बंगाल में साल 2016 का चुनावी गणित
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 और विधानसभा की 294 सीटें हैं। साल 2016 में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211, कांग्रेस को 44, सीपीआई को 26, भाजपा को 3 और अन्य को 6 सीट मिली थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला