कर्नाटक में BJP यूथ विंग लीडर प्रवीण नेतारू हत्याकांड से आरोपियों के सिर पर NIA ने रखा 5-5 लाख का इनाम

कर्नाटक में जुलाई, 2022 में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा जघन्य हत्या के मामले में NIA ने PFI के दो सदस्यों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Jan 20, 2023 5:34 AM IST

बेंगलुरु. कर्नाटक में जुलाई, 2022 में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू (Praveen Nettaru) की इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा जघन्य हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो सदस्यों-कोडजे मोहम्मद शेरिफ (53) और मसूद केए (40) के खिलाफ 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों कर्नाटक के कन्नड़ जिले के निवासी हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

PFI के ये सदस्य एनआईए मामले में वांटेड हैं, जिन्होंने कर्नाटक के बेल्लारे के निवासी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेतरू की 26 जुलाई, 2022 को समाज के लोगों के बीच आतंक फैलाने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल कर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर कर्नाटक सरकार लगातार एक्शन में रही।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का कहना है कि उसने युवाओं को कश्मीर और खुरासान, अफगानिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण लेने के लिए भेजने की साजिश से संबंधित एक मामले में अल-कायदा से जुड़े दो आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

नेतारू हत्याकांड का मामला मीडिया में लगातार ट्रेंड बना रहा। भाजपा लीडर कपिल मिश्रा ने एक tweet करके सवाल उठाया था। कपिल मिश्रा ने लिखा था-#PraveenNettaru हत्याकांड में जाकिर और शफीक गिरफ्तार। शफीक के पिता प्रवीण की दुकान में हेल्पर का काम करते थे। कैसे भरोसा करें? एक ऑथर आनंद रंगनाथन(@ARanganathan72) ने tweet करते हुए लिखा था-Shocking.बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक शफीक बहुत अच्छा दोस्त था। उनके पिता भी प्रवीण की दुकान में कार्यरत थे और वे एक-दूसरे के घर नियमित रूप से जाते थे।

प्रवीण की हत्या मंगलवार रात (26 जुलाई) को की गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस मामलें में 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐलान किया है कि सरकार एक स्पेशल कमांडो फोर्स का गठन करने जा रही है।

इसी दौरान कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 28 जुलाई को एक अन्य 23 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है। वो पुलिस का मुखबिर था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सुरथकल इलाके में अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि 4 से 5 लोग आए और फाजिल के साथ मारपीट की। ये दोनों मामले मीडिया की सुर्खियों में बने रहे।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक में BJP यूथ विंग नेता प्रवीण नेतारू का क्लोज फ्रेंड था किलर शफीक, कपिल मिश्रा ने उठाया एक सवाल

BJP लीडर प्रवीण नेतारू की हत्या के बाद PFI का 'डेथ वारंट' तैयार हो गया था, राहुल गांधी ने RAID को सही ठहराया

कर्नाटक में BJP यूथ विंग के वर्कर का मर्डर, केंद्रीय मिनिस्टर ने जताई SDPI और PFI की साजिश, एक्शन में सरकार

 

Share this article
click me!