ज्यूरिख में राष्ट्रपति कोविंद के विमान में आई खराबी, 3 घंटे देरी से भरी उड़ान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एयर इंडिया बोइंग विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से ज्यूरिख से उनके विमान ने विलंब से उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 1:48 PM IST / Updated: Sep 16 2019, 07:54 PM IST

मुंबई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एयर इंडिया बोइंग विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से ज्यूरिख से उनके विमान ने विलंब से उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था। लेकिन तकनीकी खामी के बाद एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान को लंदन में तैयार रखा ताकि उसे ज्यूरिख भेजा जा सके।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि एयर इंडिया के इंजीनियरों ने ज्यूरिख में ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया और कोविंद को लेकर स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गया। कोविंद नौ सितंबर से आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी हस्तियों की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख