राष्ट्रपति कोविंद की एम्स से हुई छुट्टी, 30 मार्च को हुई थी बाईपास सर्जरी

Published : Apr 12, 2021, 05:48 PM IST
राष्ट्रपति कोविंद की एम्स से हुई छुट्टी, 30 मार्च को हुई थी बाईपास सर्जरी

सार

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सोमवार को एम्स से छुट्टी हो गई। 30 मार्च को राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल के ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन लौटने की जानकारी दी। 

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सोमवार को एम्स से छुट्टी हो गई। 30 मार्च को राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल के ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने खुद ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन लौटने की जानकारी दी। 

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, सर्जरी के बाद मैं राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं। मेरे जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करने के लिए सभी को धन्यवाद। राष्ट्रपति ने अच्छी देखभाल के लिए एम्स और सेना अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी धन्यवाद कहा। 
 


26 मार्च को हुआ था सीने में दर्द 
राष्ट्रपति कोविंद ने 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में ले जाया गया। रूटीन चेकअप के बाद उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया था। 27 मार्च की दोपहर को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया। फिर 30 मार्च को उनकी बाईपास सर्जरी हुई। 

PREV

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
Weather Alert: शीतलहर, घना कोहरा और बारिश का ट्रिपल अटैक-कौन से शहर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित?