राष्ट्रपति का जम्मू-कश्मीर दौरा: विजय दिवस पर कारगिल युद्ध स्मारक पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दौरे को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2021 12:51 PM IST

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 से 28 जुलाई, 2021 तक केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे पर अमित शाह, मेघालय में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का किया शुभारंभ

राष्ट्रपति लद्दाख स्थित द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर 1999 के कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 27 जुलाई को श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दौरे को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी प्रमुख नाकों पर चेकिंग तेज कर दी गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में उनके दौरे को देखते हुए कुछ समय के लिए यातायात भी प्रतिबंधित किया जाएगा।

Share this article
click me!