कैबिनेट की सिफारिश पर Puducherry में लगा राष्ट्रपति शासन, भंग हुई 14वीं विधानसभा

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लग गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी है। वहीं, गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। दरअसल, इसी हफ्ते की शुरुआत में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री नारायणसामी फेल हो गए थे।

नई दिल्ली. पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लग गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी है। वहीं, गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। दरअसल, इसी हफ्ते की शुरुआत में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री नारायणसामी फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, इसके बाद विपक्षी पार्टी AIADMK ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी। 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित ना कर पाने के बाद सीएम नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की सिफारिश पर मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया था। 

Latest Videos

किसी ने पेश नहीं किया सरकार बनाने का दावा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नारायण सामी के इस्तीफे के बाद किसी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। इसके बाद एलजी ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की। इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंत्रिमंडल ने भेज दिया था। अब उनकी मंजूरी के बाद विधानसभा भंग हो गई। 

इन विधायकों के इस्तीफे के बाद गिरी सामी सरकार 
हाल ही में कांग्रेस के के. लक्ष्मीनारायणन और डीएमके के के. वेंकटेशन ने इस्तीफा दिया था। इससे पहले  ए. जॉन कुमार, ए. नमस्सिवम, मल्लादी कृष्णा राव और ई थेपयन्थन ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग