'हजारों साल जीयो...' जानिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल समेत विपक्षी नेताओं ने कैसे दी बधाई

Published : Sep 17, 2020, 10:04 AM IST
'हजारों साल जीयो...' जानिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल समेत विपक्षी नेताओं ने कैसे दी बधाई

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 17 सितंबर को 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। जन्मदिन के मौके पर उन्हें विपक्षी दल के नेता भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।  

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी की 17 सितंबर को 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। पीएम के जन्मदिन के मौके पर उन्हें देश के नेताओं से ही नहीं बल्कि विश्वभर के सैकड़ों देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्षी दल के नेता भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं।

केजरीवाल ने किया ट्वीट 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'कामना करते हैं कि आप हजारों साल जीएं और स्वस्थ्य रहें।'

 

राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधा ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानाएं।'
 

PREV

Recommended Stories

New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन
बड़ी वजहः Nitin Nabin को क्यों बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?