
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Temple Pran Pratishtha) समारोह में शामिल हुए। अयोध्या से लौटने के बाद उन्होंने पहला बड़ा फैसला एक करोड़ घरों पर पर सोलर लगाने का किया है। उन्होंने घोषणा की कि केंद्र सरकार जल्द ही 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू करेगी। इस योजना के तहत देशभर में 1 करोड़ से अधिक घरों के छत पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगाया जाएगा।
पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।"
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान थे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने यह घोषणा अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह करने के कुछ घंटों बाद की है। वह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान थे। अनुष्ठान के समापन के बाद पीएम राम मंदिर से देश के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम लला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' एक नए युग के आगमन का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने प्रभु श्रीराम से मांगी क्षमा, पढ़ें पूरा भाषण
पीएम ने कहा, "राम आग नहीं बल्कि ऊर्जा हैं, राम विवाद नहीं बल्कि समाधान हैं, राम केवल हमारे नहीं बल्कि सबके हैं और राम न केवल वर्तमान हैं बल्कि शाश्वत भी हैं।" उन्होंने कहा कि मंदिर भारतीय समाज में धैर्य, शांति सद्भाव और सौहार्द का भी प्रतीक है।
यह भी पढ़ें- Watch Video: प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने तोड़ा 11 दिनों का उपवास, जानें कैसे शिवाजी महाराज से हुई पीएम की तुलना
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.