प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से की मुलाकात, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर हुई बात

Published : Jan 05, 2023, 11:37 AM ISTUpdated : Jan 05, 2023, 12:01 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से की मुलाकात, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर हुई बात

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला से मुलाकात की है। दोनों के बीच भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सतत और समावेशी आर्थिक विकास और अन्य मुद्दों पर बात हुई। बुधवार को नडेला की मुलाकात विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई थी।  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सतत और समावेशी आर्थिक विकास और अन्य मुद्दों पर बात हुई। सत्या नडेला ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, "इनसाइटफुल मीटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। सरकार डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के नेतृत्व में सतत और समावेशी आर्थिक विकास पर ध्यान दे रही है। यह देखकर प्रेरणा मिलती है। हम भारत को डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और दुनिया के लिए रोशनी बनने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं।"

 

 

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी हुई थी मुलाकात
माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला भारत की यात्रा पर हैं। बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट किया था, "माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ सत्या नाडेला से मिलकर अच्छा लगा। डिजिटल डोमेन में डिलिवरी, सुरक्षा और शासन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।"

यह भी पढ़ें- Water Vision 2047: मोदी ने कहा-'जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी की सोच को मन में जगाना है'

बता दें कि सत्या नडेला ने मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित किया था। उन्होंने क्लाउड-आधारित सेवाओं के महत्व पर बल दिया था। नडेला ने कहा था कि इस तरह की तकनीकों को अपनाना बढ़ रहा है। यह "गेम चेंजर" साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- हिंद महासागर में ड्रैगन की हर चाल नाकाम करेगा राफेल, वायुसेना के बाद अब नेवी को भी मिलने जा रहा यह फाइटर प्लेन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत