
नई दिल्ली। साल 2025 का पहला दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात हुई। पीएम ने कहा है कि दोनों के बीच 'बेहद यादगार बातचीत' हुई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम ने दिलजीत के साथ हुई मुलाकात की झलकियां शेयर की हैं। इस वीडियो को गुरुवार सुबह तक 28.44 लाख यूजर्स ने लाइक किया है। करीब 40 हजार यूजर्स ने कमेंट भी किया है। दिलजीत की नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात थी।
दिलजीत ने हाल ही में महीनों लंबे अपने ब्लॉकबस्टर दिल-लुमिनाती टूर का समापन किया है। उन्होंने एक्स पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही लिखा, "2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात हुई। हमने संगीत समेत कई मुद्दों पर बात की।"
मुलाकात के अंत में दिलजीत ने प्रधानमंत्री को अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का एक पोस्टर भेंट किया। दिलजीत ने लुधियाना में एक शानदार परफॉरमेंस के साथ भारत में अपने दिल-लुमिनाती टूर का समापन किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और टूर के समापन पर भीड़ के सामने झुककर सम्मान जताया।
हालांकि, दिलजीत का अंतिम म्यूजिक प्रोग्राम एक प्रोफेसर की शिकायत के कारण कानूनी विवाद में उलझ गया है। प्रोफेसर ने दिलजीत के गीतों में शराब को बढ़ावा देने पर आपत्ति जताई है। दोसांझ को अपने दौरे के दौरान अन्य शहरों में भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। नवंबर में उन्हें हैदराबाद में शराब और हिंसा का महिमामंडन करने वाले गाने गाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया था। इंदौर में उनपर टिकट की बिक्री के लिए काला बाजारी के आरोप लगे थे। दिलजीत ने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, इंदौर और गुवाहाटी सहित कई शहरों में परफॉर्म किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.