नरेंद्र मोदी से मिलकर सिखों ने कहा- पीएम ने सिख समाज के लिए बहुत काम किया, प्रेरणा देती हैं उनकी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम से मिलने के बाद प्रतिनिधी मंडल में शामिल लोगों ने कहा कि उनकी बातें प्रेरणा देती हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार शाम को अपने आवास पर दुनियाभर से आए सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात की। पीएम से मिलकर सिख प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी बातें प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सिख समाज के लिए बहुत काम किया है। 

सोनी के सीईओ एनपी सिंह ने कहा कि दुनियाभर से सिख आज यहां इकट्ठे हुए। पीएम से मिलकर हमेशा बहुत अच्छा लगता है। उनकी बातें बहुत प्रेरणा देती हैं। सामाजिक नेता पीटर विर्डी ने कहा कि 1984 में हुई घटना एनआरआई सिखों के लिए बहुत संवेदनशील मामला है। पीएम मोदी ने तीस साल बाद पीड़ितों को न्याय दिलाया। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाया। 

Latest Videos

 

 

सद्भावना वाला माहौल बहुत अच्छा लगा
पंजाब साहित्य अकादमी की प्रेसिडेंट डॉ. सरबजीत कौर सोहल ने कहा कि हमें सद्भावना वाला माहौल बहुत अच्छा लगा। सिख समाज ने देश के लिए जो अच्छा काम किया है, वह सामने आया।

 

 

 

भारतीय बॉक्सर सिमरनजीत कौर बाथ ने कहा कि हम सब सिख लोग आज इकट्ठा हुए थे। इसे ऐतिहासिक पहल कह सकते हैं। 2014 से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री ने सिखों के लिए जो काम किया है वो किसी और प्रधानमंत्री ने नहीं किया है। जाठेदार गुरुदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिखों के लिए जो काम किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।

 

 

 

 

कनाडा में पहली भारतीय मूल की सांसद डॉ रूबी कौर ढल्ला ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुरुवाणी के बारे में बात की। उन्होंने सेवा के बारे में बात की। प्रधानमंत्री न सिर्फ सिख गुरुओं द्वारा कही गई बात पर विश्वास करते हैं, बल्कि वह उसे अपने जीवन में उतारते भी हैं।

 

 

एनआईडी फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सतनाम सिंह संधू ने कहा कि दुनियाभर से जितने भी सिख प्रतिनिधी आए थे उनके साथ प्रधानमंत्री ने समय व्यतीत किया। सद्भावना की बात हुई है। देश की प्रगति की बात हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश अमृत काल में जा रहा है। आने वाले समय के लिए उन्होंने हमें एक विजन दिया है। ऐसा इवेंट शायद पहली बार हुआ है। सिखों के लिए जितना विशाल हृदय हमारे प्रधानमंत्री ने दिखाया है, इससे बड़ी सद्भावना की मिसाल नहीं हो सकती।

 

 

यह भी पढ़ें- सिख प्रतिनिधिमंडल से मिले नरेंद्र मोदी, कहा- हमारे गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts