पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express Way) के उद्घाटन के मौके पर वायु सेना के विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान सुखोई, मिराज और जगुआर ने अपनी क्षमता का परिचय दिया।
नई दिल्ली। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Express Way) पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सामने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने इतिहास रच दिया। मोदी के सामने वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर प्लेन ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयर स्ट्रिप (Air Strip) पर लैंडिंग की।
यहां मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा। इन कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का नजारा भी पेश किया। एयर शो में सुपर हरक्युलिस, सुखोई, मिराज, राफेल, जगुआर और एएन 32 जैसे प्लेन शामिल रहे। एयर शो द्वारा भारतीय वायु सेना ने यह दिखाया कि जरूरत पड़ने पर किस तरह सड़क का इस्तेमाल रनवे के रूप में किया जा सकता है। आइए जानते हैं एयर शो में शामिल विमानों के बारे में खास बातें...
C-130J
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस वे पर वायु सेना के माल वाहक विमान C-130J Super Hercules से लैंड किया। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री इसी विमान में सवार होकर लौट गए। C-130J विमान को अमेरिकी कंपनी लॉकहिल्ड मार्टिन ने बनाया है।
सुखोई 30 एमकेआई
एयर शो में भारतीय वायु सेना के मुख्य लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। हवा से हवा में लड़ाई हो या जमीन पर हमला करना, रूस द्वारा बनाया गया यह विमान हर तरह के मिशन को अंजाम दे सकता है।
मिराज 2000
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हमले के लिए इस विमान का इस्तेमाल किया था। फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया यह विमान हर तरह के ऑपरेशन अंजाम दे सकता है।
जगुआर
दो इंजन वाले जगुआर विमान का मुख्य काम हवा से जमीन पर हमला करना है। यह सबसे पहले 1973 में सेवा में आया था। यह अपने साथ करीब 4 हजार किलोग्राम गोला-बारूद लेकर उड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
Purvanchal Express Way: जंग के वक्त Air Force के बड़े काम आता है Air Strip, यह है वजह
Super hercules : जंग के वक्त पैराट्रूपर्स को उतारने और साजो-सामान पहुंचाने में होता है इसका इस्तेमाल