नरेंद्र मोदी ने विशाखापत्तनम में किया रोड शो, उमड़ा जन सैलाब, 10 खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में भव्य रोड शो किया, जनता का उत्साह देखते ही बना। 2 लाख करोड़ से ज़्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी हुआ।

विशाखापत्तनम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रोड शो किया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ लोग ही लोग नजर आए। लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की। रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण मौजूद थे।

Latest Videos

नरेंद्र मोदी वायु सेना के विमान से विशाखापत्तनम पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल एस अब्दुल, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया।

सीएम नायडू ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह दिन आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

विशाखापत्तनम में आंध्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा दिन है। ग्रीन एनर्जी पहल और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं। हमारी सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए खर्च कर बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन हब 

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम के पास पुदीमढाका में 1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए की अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी। इसकी शुरुआत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और आंध्र प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के बीच सहयोग से हुई है। यह गंगावरम बंदरगाह के पास 1,200 एकड़ में बनेगा। यहां ग्रीन अमोनिया, मेथनॉल और यूरिया सहित ग्रीन रसायनों का उत्पादन होगा। इससे 2032 तक लगभग 57,000 नौकरियां पैदा होंगी।

पीएम ने 4,593 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 सड़क निर्माण एवं विस्तार परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने 6,028 करोड़ रुपए की लागत वाली छह रेलवे परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी।

नरेंद्र मोदी ने तिरुपति जिले में 2139 करोड़ रुपए की लागत वाले कृष्णापटनम औद्योगिक पार्क (केआरआईएस) शहर की आधारशिला रखी। यह पार्क 2,500 एकड़ में तैयार होगा। इससे 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने विशाखापत्तनम में दक्षिण तटीय रेलवे जोन मुख्यालय के निर्माण और विशाखापत्तनम के पास नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपए की लागत वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी। इससे 11,542 करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित होगा। 54,000 नौकरियां पैदा होंगी।

पीएम मोदी ने 3,044 करोड़ रुपए की लागत वाली सात सड़क परियोजनाएं और रायलसीमा क्षेत्र में 5,718 करोड़ रुपए की लागत वाली तीन रेलवे लाइनों का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- शीश महल में लगा है अरविंद केजरीवाल का काला धन, सच्चाई आ गई सामने: भाजपा

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !