कोरोना की नई लहर को लेकर सरकार सतर्क, 27 को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक करेंगे। इस दौरान वह कोरोना को लेकर स्थिति का आकलन करेंगे। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2593 नए मामले सामने आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2022 2:55 PM IST / Updated: Apr 24 2022, 08:34 PM IST

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। कोरोना की नई लहर को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है। पिछले दो सप्ताह में देश में बढ़ते COVID मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उनके संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण COVID की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की सीमा, विशेष रूप से बूस्टर ड्राइव और कुछ राज्यों में मामलों के प्रक्षेपवक्र (Trajectory) पर एक प्रजेंटेशन देंगे।

Latest Videos

24 घंटे में मिले कोरोना के 2593 नए मामले
जमीनी हालात को समझने के लिए पीएम मोदी पहले भी सीएम और यहां तक कि जिलाधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार भारत में कोरोना टीका के 187.67 डोज लगाए गए हैं। 12-14 साल के2.65  किशोरों को टीका का पहला डोज लग गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2593 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ है भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15,873 हो गई है। कोरोना के 98.75 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में कोरोना पॉजिटिवी रेट 0.54 फीसदी है। कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 44 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 2593 नए केस, दिल्ली में आए सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
दिल्ली में लगातार दो दिनों से कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिल्ली में एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1083 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के 812 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हो गई है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1094 केस सामने आए। वहीं, शुक्रवार को 1042 कोविड केस सामने आए थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते घर आये छात्रों को चीन ने लौटने नहीं दिया, भारत ने निलंबित किया चीनी नागरिकों का पर्यटक वीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh