वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस IECC Complex का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, 2700 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है रीडेवलप

Published : Jul 24, 2023, 11:54 PM IST
ITPO Complex, Pragati Maidan

सार

कांप्लेक्स करीब 123 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। मीटिंग, प्रदर्शनी और कांफ्रेंस के लिए इस कांप्लेक्स को तैयार किया गया है जहां वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी उपलब्ध हो सकेगी। 

IECC Complex inauguration: रीडेवलप करके वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रगति मैदान में करीब 2700 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस कांप्लेक्स को जी20 लीडर्स समिट के लिए तैयार किया गया है। 9-10 सितंबर को जी20 के ग्लोबल लीडर्स यहां जुटेंगे। कांप्लेक्स करीब 123 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। मीटिंग, प्रदर्शनी और कांफ्रेंस के लिए इस कांप्लेक्स को तैयार किया गया है जहां वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी उपलब्ध हो सकेगी।

विश्व के टॉप कांप्लेक्स में एक होगा यह

IECC कॉम्प्लेक्स को रीडेवलप करके अत्याधुनिक बनाने के साथ वर्ल्ड के टॉप कांप्लेक्स के तौर पर डेवलप किया गया है। यह कांप्लेक्स, जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे वर्ल्डलेवल सेंटर्स को टक्कर दे रहा। पूरे कैंपस को 5जी वाईफाई से लैस किया गया है। 10जी इंट्रानेट कनेक्टिविटी के साथ 16 भाषाओं वाला एंट्रप्रेटर रूम, एवी सिस्टम, विशाल वीडियो वॉल, इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित कई विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रदर्शनी हॉल में प्रोडक्ट्स, इनोवेशनों और आइडिया प्रदर्शित करने के लिए जगह है। ये अत्याधुनिक हॉल प्रदर्शकों और कंपनियों को अपने टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने, कारोबार बढ़ाने और नेटवर्क फैलाने में मदद करते हैं। यहां शानदार एम्फीथिएटर है। इसमें एक साथ 3,000 लोग बैठ सकते हैं। यह संयुक्त रूप से तीन पीवीआर थिएटरों के बराबर है।

सबसे बड़ा इनडोर हाल

इस कन्वेंशन सेंटर में सबसे बड़ा अत्याधुनिक इनडोर हाल है। इसके तीसरी मंजिल पर सात हजार लोगों के बैठने वाला भव्य हाल है। दुनिया के सबसे बड़े इस इनडोर हॉल के बाद आस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस में इनडोर हॉल है जहां 5500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

कांप्लेक्स में 5500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था

यहां के पार्किंग कांप्लेक्स में 5,500 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह है। यहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सिग्नल-मुक्त रखा गया है ताकि अतिथियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें:

Big News: मेघालय CM Office पर भीड़ ने बोला हमला, पांच सुरक्षाकर्मी घायल, कई गाड़ियां फूंकी, तुरा में कर्फ्यू

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS